मुंबई: एक्टर विजय देवराकोंडा ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा करते हुए यह बताया कि वह सिंगल नहीं हैं। कुछ समय पहले से ही उनका नाम रश्मिका मंदाना के साथ जोड़ा जा रहा था। रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा कई बार एक साथ देखे गए हैं और दोनों वेकेशन पर भी जाते हैं और अब दोनों के लंच डेट की तस्वीर वायरल हो रही है। जिसके बाद फैंस अब दोनों के रिलेशनशिप पर मुहर लगा दी है।
सोशल मीडिया पर यूजर्स देवराकोंडा और रश्मिका की फोटो को शेयर कर रहे हैं और यह फोटो तेजी से वायरल हो गई है। दोनों एक रेस्टोरेंट में लंच करते नजर आ रहे हैं और फैंस ने इसे लंच डेट का नाम दे दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर में आप देख सकते हैं कि विजय देवराकोंडा सर पर हैट पहने हुए हैं और कैजुअल आउटफिट में नजर आ रहे हैं। उनकी दाढ़ी बड़ी हुई है, वहीं रश्मिका ब्लू कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं।
ये भी पढ़ें- अथिया शेट्टी ने की पति केएल राहुल के प्रदर्शन की तारीफ, बोलीं- कभी
रश्मिका मंदाना की एक सोलो फोटो भी वायरल हुई है, जो लंच डेट की ही फोटो है। इसमें वो सेम आउटफिट के साथ सामने पड़े खाने को निहार रही हैं। फोटो पर लिखा हुआ है, गुड फूड, ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि वह फिलहाल लंच डेट को इंजॉय कर रही हैं और लजीज व्यंजन का लुक उठा रही हैं। लंच डेट के दौरान दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
दोनों की जोड़ी को देखकर फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर की पोस्ट में ढेर सारे कॉमेंट्स आए हैं। कुछ यूजर्स ने कहा है कि अब यह जाहिर हो गया है कि दोनों डेट कर रहे हैं। क्योंकि विजय देवरकोंडा ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान यह बता दिया है कि वह सिंगल नहीं हैं। हर वक्त वह रश्मिका मंदाना उनके साथ ही नजर आती हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि दोनों रिलेशनशिप में हैं। हालांकि इन्होंने बहुत समय तक लुका छुपी का खेल खेला।
कर्ली टेल को दिए गए इंटरव्यू में विजय देवराकोंडा से जब यह पूछा गया कि वह किसी को डेट कर रहे हैं या फिर सिंगल हैं, तो उन्होंने कहा कि मैं 35 साल का हूं और आपको लगता है कि मुझे सिंगल होना चाहिए। विजय देवराकोंडा और रश्मिका मंदांना दोनों फिल्म से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन दोनों ने अब तक अपनी रिलेशनशिप को छुपा कर रखा था। अब दोनों के रिलेशनशिप की खबरें आम हो गई हैं।