कैटरीना कैफ, विक्की कौशल (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Katrina Kaif Birthday: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार कैटरीना कैफ अक्सर अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं और फैंस को अपने ग्लैमरस लुक्स से दिवाना बनाती रहती हैं। वहीं आज यानी 16 जुलाई को एक्ट्रेस अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर फैंस और सेलेब्स उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।
लेकिन सबसे खास विश उनके पति और एक्टर विक्की कौशल की तरफ से आया है, जिन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ प्यारी और रोमांटिक अनदेखी तस्वीरें शेयर कर कैटरीना को जन्मदिन की बधाई दी।
दरअसल, विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर जो फोटोज शेयर कीं, उनमें कपल की जबरदस्त बॉन्डिंग और प्यार साफ नजर आ रहा है। कुछ तस्वीरों में कैटरीना चुलबुली अंदाज़ में मस्ती करती दिख रही हैं, तो कुछ में दोनों साथ में बेहद क्यूट लग रहे हैं। इन फोटोज के साथ विक्की ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे गर्ल। आई लव यू।”
इस पोस्ट पर तुरंत ही फैंस और इंडस्ट्री फ्रेंड्स के कमेंट्स की बाढ़ आ गई। एक्टर आयुष्मान खुराना ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि “हैप्पी हैप्पी।” वहीं एक फैन ने कहा कि “कैटरीना जैसी कोई नहीं!”
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की जोड़ी को फैंस बहुत पसंद करते हैं। दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर एक-दूसरे के लिए प्यार भरे पोस्ट शेयर करते रहते हैं। चाहे वो दिवाली हो या न्यू ईयर, दोनों हर खास मौके पर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें साझा कर अपने रिश्ते को सेलिब्रेट करते हैं।
ये भी पढ़ें- रवि तेजा के पिता का निधन, 90 की उम्र में राजगोपाल राजू ने दुनिया को कहा अलविदा
आपको बता दें, कैटरीना और विक्की ने दिसंबर 2021 में राजस्थान के एक रॉयल फोर्ट में शादी की थी। शादी की तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था। इसके बाद से यह कपल अक्सर वेकेशन ट्रिप्स, त्योहारों और फैमिली टाइम को लेकर खबरों में रहता है।
कैटरीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे आने वाले समय में कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं। वहीं विक्की भी अपनी आगामी फिल्मों को लेकर व्यस्त हैं। फिलहाल इस प्यारे कपल की तस्वीरों ने फैंस को दिवाना बना दिया है और हर कोई कैटरीना को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए इस कपल की केमिस्ट्री की तारीफ कर रहा है।