विक्की कौशल ने बताया छावा में क्यों रखा गया था लेजिम डांस वाला सीन
Vicky Kaushal: विक्की कौशल अपनी अपकमिंग फिल्म छावा को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। छावा फिल्म से हाल ही में छत्रपति संभाजी महाराज के डांस का सीक्वेंस हटाया गया है। अब इस पर विक्की कौशल की तरफ से भी बयान सामने आया है, उन्होंने बताया कि डांस सीक्वेंस को क्यों शूट किया गया था और क्यों हटाया गया। आइए जानते हैं इस मामले में विक्की कौशल ने क्या कहा है।
विक्की कौशल की फिल्म छावा 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म के रिलीज होने से पहले ही फिल्म के डांस सीक्वेंस को लेकर जबरदस्त विरोध हो रहा था। फिल्म से छत्रपति संभाजी महाराज के डांस वाला सीन हटा दिया गया है। अब इस मामले पर विक्की कौशल ने चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि गाना क्यों शूट किया गया था। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि जब शूटिंग हो रही थी। तब सभी को यह लगा कि अगर संभाजी महाराज को कोई लेजिम खेलने को कहेगा तो वह जरूर खेलेंगे। इसी राय को दिमाग में रखकर गाना फिल्माया गया था।
ये भी पढ़ें- सुष्मिता सेन से राहुल देव तक, बॉलीवुड के सिंगल पेरेंट्स जो बने मिसाल
विक्की कौशल ने आगे कहा फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन को दिखाने के लिए बनाई जा रही है कि उन्होंने किस तरह से संघर्ष किया था और किस तरह से उन्होंने मुगल साम्राज्य को धूल चटाई थी। ऐसे में अगर उनके लेजिम डांस वाले सीन से फॉलोअर्स नाराज हैं, तो उस सीन को फिल्म में रखने का कोई मतलब नहीं है। इसलिए फिल्म से उस सीन को हटा दिया गया है, क्योंकि फिल्म का मकसद लोगों तक शौर्य की गाथा पहुंचना है, बवाल करना नहीं।