भगवान परशुराम के किरदार के लिए विक्की कौशल की बड़ी कुर्बानी
Vicky Kaushal Film Mahavatar Movie: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल जल्द ही निर्देशक अमर कौशिक की मेगा फिल्म ‘महावतार’ में भगवान परशुराम की भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म की घोषणा के बाद से ही दर्शकों में इसे लेकर जबरदस्त उत्सुकता बनी हुई है। पिछले साल नवंबर में रिलीज हुए इसके पहले लुक ने दर्शकों को चौंका दिया था। विक्की के इंटेंस लुक और कहानी की झलक ने दर्शकों की उम्मीदें और भी बढ़ा दी थीं।
अब ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्की कौशल इस फिल्म को लेकर पूरी तरह समर्पित हैं। उन्होंने अपने किरदार को प्रामाणिक और आध्यात्मिक रूप से सही दिखाने के लिए शराब और नॉन वेज छोड़ दिया है। निर्देशक अमर कौशिक भी इस नियम का पालन कर रहे हैं। दोनों ने यह फैसला भगवान परशुराम जैसे पवित्र किरदार की तैयारी में खुद को पूरी तरह से डुबोने के लिए लिया है।
सूत्रों के अनुसार, ‘महावतार’ जैसी फिल्म को निभाने के लिए पूरी एकाग्रता और आत्मसंयम की जरूरत होती है। विक्की और अमर दोनों ही चाहते हैं कि दर्शक जब फिल्म देखें तो उन्हें चरित्र में पूरी सच्चाई और आध्यात्मिक ऊर्जा महसूस हो। इसलिए उन्होंने अपनी कई आदतें बदलने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अगले साल के मध्य में एक भव्य पूजा के साथ शुरू की जाएगी।
अमर कौशिक ने विक्की कौशल की तारीफ करते हुए कहा कि जब भी मैं उनसे मिलता हूं, मुझे उनमें एक पवित्रता और गंभीरता नजर आती है। विक्की भगवान परशुराम का किरदार निभाने के लिए एकदम परफेक्ट हैं। उनके पास वह अनुशासन और समर्पण है जो इस रोल को निभाने के लिए जरूरी है। विक्की इन दिनों संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ के शूट में व्यस्त हैं।
‘लव एंड वॉर’ के खत्म होने के बाद विक्की कौशल ‘महावतार’ की तैयारियों में जुट जाएंगे। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में भारी मात्रा में VFX और एक्शन सीक्वेंस होंगे, जिसके लिए विक्की खास ट्रेनिंग भी लेंगे। हालांकि शुरुआत में फिल्म की रिलीज डेट क्रिसमस 2026 तय की गई थी, लेकिन मौजूदा तैयारियों को देखते हुए अब इसके 2027 में रिलीज होने की संभावना जताई जा रही है। फैंस को उम्मीद है कि ‘महावतार’ भारतीय सिनेमा के लिए एक माइलस्टोन साबित होगी।