विक्की कौशल का घोड़े के साथ वीडियो हुआ वायरल, लोग पूछ रहे हैं यही हैं आजाद
Chhaava Horse Video Went Viral: डींगे हांकने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन जब आपकी पोल खुलती है तो लोग आपको सूरमा भोपाली बुलाने लगते हैं। कुछ ऐसा ही हाल विक्की कौशल का हो रहा है। विक्की कौशल की फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा प्रदर्शन किया है, लेकिन इस समय विक्की कौशल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह शूटिंग के दौरान इस्तेमाल हुए घोड़े आजाद को लेकर कुछ बात बता रहे हैं, वही फिल्म के शूटिंग सेट से जारी हुआ वीडियो कुछ और ही कहानी बता रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स यह कहने लगे कि विक्की कौशल की पोल खुल गई है। वह डींगे हांकने के मामले में सूरमा भोपाली से भी चार हाथ आगे निकल गए हैं।
विक्की कौशल की घोड़े के साथ शूटिंग वाले इस वीडियो में वह नकली घोड़े पर बैठकर शूटिंग करते हुए दिख रहे हैं, जबकि इंटरव्यू के दौरान उन्होंने असली घोड़े की बात बताई थी और उन्होंने यह भी कहा था कि घोड़े का नाम आजाद था और वह जब घोड़े पर बैठे थे, तो उनके पीछे 100 घुड़सवार और दौड़ रहे थे। हालांकि विक्की कौशल जिस सीक्वेंस की बात कर रहे हैं वह कोई और सिक्वेंस था, जबकि जो वीडियो वायरल हो रहा है वह कोई और सीन है, ऐसे में यह नहीं कहा जा सकता कि विक्की कौशल ने जो कहा वह झूठ था। लेकिन सोशल मीडिया पर लोग दोनों वीडियो को एक साथ जोड़कर जमकर मजा ले रहे हैं।
Bhai, Azaad ne kya daud lagayi, waah! Aur piche 100 ghode dekh kar toh mujhe bhi darr lag gaya tha 😰. Absolutely amazing job @vickykaushal09! pic.twitter.com/2QPDTNLlzl
— 🐰 (@rksbunny) March 9, 2025
ये भी पढ़ें- मल्लिका शेरावत लेंगी खतरों की चुनौती, रोहित शेट्टी के शो में करेंगी स्टंट
सोशल मीडिया पर घोड़े के साथ शूटिंग वाले विक्की कौशल के वायरल वीडियो पर लोगों ने मजेदार कमेंट किया है। एक यूजर ने लिखा है कि लंबी-लंबी डींगे हांकने के बाद विक्की कौशल की पोल खुल गई है, तो वही दूसरे यूजर ने लिखा है कि यह सूरमा भोपाली से भी चार हाथ आगे निकल गए हैं। कुछ यूजर्स ने तो बाकायदा इस वीडियो के साथ पोस्ट शेयर की है। उसमें मजेदार कैप्शन भी लिखा है, ट्विटर पर आरकेएस बन्नी नाम के हैंडल पर कैप्शन लिखा है, भाई आजाद ने क्या दौड़ लगाई, वाह और पीछे 100 घोड़े देखकर तो मुझे भी डर लग गया था। अब्सोल्युटली अमेजिंग जॉब। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि विक्की कौशल के इस वीडियो पर यूजर्स उनकी जमकर मौज ले रहे हैं।