विक्की कौशल और अक्षय खन्ना ने छावा की शूटिंग के दौरान नहीं की थी बात
मुंबई: छावा फिल्म की शूटिंग के दौरान विक्की कौशल और अक्षय खन्ना एक दूसरे की शक्ल भी देखना पसंद नहीं कर रहे थे इतना ही नहीं दोनों ने शूटिंग के दौरान एक दूसरे से बातचीत भी नहीं की, इसके पीछे दिलचस्प वजह सामने आई है। फिल्म के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर और खुद विक्की कौशल ने इसके बारे में बातचीत की और दिलचस्प किस्सा सुनाया है, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
विक्की कौशल और अक्षय खन्ना छावा फिल्म में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। तो वहीं अक्षय खन्ना मुगल सम्राट औरंगजेब के किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर जारी हो चुका है। फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होने वाली है। लेकिन फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। दोनों के किरदार की वजह से फिल्म को लेकर दर्शकों में गजब का उत्साह है। फिल्म की शूटिंग के बारे में बात करते हुए फिल्म निर्देशक और खुद विक्की कौशल ने बेहद दिलचस्प जानकारी साझा की है।
ये भी पढ़ें- कार्तिक आर्यन की आशिकी 3 से आया बड़ा अपडेट, जानें कब शुरू हो रही है शूटिंग
बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण ने बताया कि अक्षय खन्ना को इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकारों में गिना जाता है। वह अपने किरदार में डूब जाते हैं। औरंगजेब का रोल लोगों को डराने वाला रोल है। वहीं विक्की कौशल ने भी छावा फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है और वह भी अपने किरदार में डूब गए थे। अक्षय खन्ना और विक्की की मुलाकात हुई तो दोनों के पास आपस में बातचीत करने का वक्त नहीं था। सीधे शूटिंग की शुरुआत हो गई। रिहर्सल के बाद दोनों सीधे सीन के वक्त मिले, दोनों अपने किरदार में डूबे हुए थे। दोनों एक दूसरे की शक्ल तक देखना पसंद नहीं कर रहे थे। दोनों ने शूटिंग के दौरान बातचीत भी नहीं की।