विक्की जैन, अंकिता लोखंडे (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: टीवी के जाने-माने कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। दोनों को कई बार रियलिटी शोज और पब्लिक इवेंट्स में साथ देखा गया है, जहां उनकी कैमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आती है। लेकिन इस बार एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।
हाल ही में मुंबई में एक स्टार-स्टडेड इवेंट हुआ जिसमें मनोज बाजपेयी, गौहर खान समेत कई सितारे पहुंचे। इसी इवेंट में अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन भी मौजूद थे। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा बटोर रहा है एक वीडियो, जिसमें विक्की जैन को मीरा चोपड़ा के साथ बातचीत करते हुए देखा गया।
अंकिता लोखंडे का रिएक्शन हुआ वायरल
वीडियो में विक्की जैन, प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा से गंभीर बात करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने मीरा का हाथ भी थाम रखा था और दोनों के बीच कुछ सीरियस बातचीत हो रही थी। इस दौरान अंकिता लोखंडे पास ही खड़ी थीं और वह लगातार अपने पति विक्की को देख रही थीं। जब विक्की, अंकिता के पास गए तो उन्होंने इशारे में पूछा कि क्या हुआ। साथ ही वह मीरा चोपड़ा की तरफ भी लगातार देखती रहीं।
यूजर्स ने किए तरह-तरह के कमेंट
इस वीडियो के सामने आते ही लोगों ने अलग-अलग रिएक्शन देने शुरू कर दिए। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे बिग बॉस 17 की याद दिलाने वाला बताया, जहां अंकिता और विक्की के बीच अकसर झगड़े और गलतफहमियां देखने को मिलती थीं। एक यूजर ने लिखा, “अंकिता का वही पुराना रिएक्शन फिर से दिखा।” एक और ने कहा, “अरे अब तो तू गया बेटा।” वहीं कुछ ने कहा, “उसके चेहरे पर जलन साफ दिख रही है।”
हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने ट्रोलिंग को गलत बताया। एक यूजर ने कहा, “शायद विक्की मीरा को उनके रिश्तेदार के निधन की खबर दे रहे थे। ऐसे में गलतफहमी नहीं फैलानी चाहिए।” दरअसल, मीरा और मनारा चोपड़ा कजिन्स हैं और हाल ही में मनारा के पिता का निधन हुआ था।
ये भी पढ़ें- हिंदी सिनेमा की पहली सुपरस्टार कहलाईं ये एक्ट्रेस, 30 दशक तक अदाकारा ने किया राज
इस दौरान जहां अंकिता ग्रीन साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, तो वहीं मीरा पिंक साड़ी में कमाल दिखीं और दोनों का वायरल हुआ ये वीडियो फैंस के बीच बहस का मुद्दा बन गया है। लेकिन इस पूरे मामले पर अभी तक किसी का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।