Laughter Chef 2 में रूह बाबा के किरदार में नजर आएंगे विक्की जैन!
Vicky Jain As Rooh Baba Of TV: विक्की जैन को रूह बाबा के किरदार में देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरत में आ गए हैं। वह यह जानना चाह रहे हैं कि आखिर वह इस अवतार में क्यों नजर आ रहे हैं? विक्की जैन की अगर बात करें तो वह इस समय लाफ्टर शेफ नाम के टीवी रियलिटी शो में नजर आ रहे हैं, जिसमें वह अपनी पत्नी अंकिता लोखंडे के साथ दिखाई दे रहे हैं। यह शो इस समय सुर्खियों में बना हुआ है हाल ही में निया शर्मा की शो में एंट्री दिखाई गई थी, तो वहीं अली गोनी की भी एंट्री चर्चा का विषय बनी हुई है। ऐसे में रूह बाबा का किरदार भी सुर्खियां बटोर रहा है।
टीवी की दुनिया का मजेदार कुकिंग रियलिटी शो लाफ्टर शेफ 2 सुर्खियों में बना हुआ है। दर्शक शो को काफी पसंद कर रहे हैं, दर्शकों की डिमांड पर शो में पिछले सीजन के कंटेस्टेंट भी वापस आते हुए दिखाई दिए हैं। शो की टीआरपी में इसकी वजह से उछाल देखने को मिला है। लेकिन अब यह कहा जा रहा है कि शो में नया ट्विस्ट आने वाला है। ट्विस्ट का पहला नमूना देखने को मिल गया है। विक्की जैन इस शो में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आते हैं, वह बाबा के किरदार में नजर आए हैं। उनका यह वीडियो वायरल हुआ है। यकीनन यह लाफ्टर शेफ के किसी ट्विस्ट का हिस्सा होगा ऐसा अंदाजा सोशल मीडिया पर यूजर्स लग रहे हैं।
ये भी पढ़ें- CID के नए ACP आयुष्मान ‘पार्थ समर्थन’ को शो से निकालने की मांग, यूजर्स बोले- बर्दाश्त नहीं हो रहा
विक्की जैन के अलावा और बाकी के कंटेस्टेंट्स कि अवतार में नजर आएंगे, यह जानने के लिए सोशल मीडिया यूजर्स और दर्शक उत्सुक हो गए हैं। शो की पॉपुलैरिटी कि अगर बात करें तो यह शो टीवी पर पसंद किया जा रहा है। हाल ही में इसमें निया शर्मा और अली गोनी की एंट्री दिखाई गई थी। राहुल वैद्य अली गोनी की एंट्री पर खुशी से झूमते हुए नजर आए तो वहीं रूप बाबा के किरदार में विक्की जैन को देखकर लोगों की उत्सुकता शो के अपकमिंग एपिसोड के लिए और भी ज्यादा बढ़ गई है।