Varun Dhawan Meets Hoshiar Singh Dahiya Family (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Hoshiar Singh Dahiya Family: बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की बहादुरी की कहानी को आगे बढ़ाती है। इस वॉर ड्रामा में अभिनेता वरुण धवन परमवीर चक्र विजेता मेजर होशियार सिंह दहिया का किरदार निभा रहे हैं।
फिल्म की रिलीज़ से ठीक पहले, वरुण धवन ने मेजर होशियार सिंह दहिया के परिवार से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। अभिनेता ने इस मुलाकात की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जो फैंस के बीच काफी पसंद की जा रही हैं। यह मुलाकात वरुण धवन के लिए न केवल सम्मान का क्षण थी, बल्कि उन्हें इस ऐतिहासिक किरदार को निभाने के लिए और भी अधिक प्रेरणा मिली होगी।
वरुण धवन ने मेजर होशियार सिंह दहिया की पत्नी धानो देवी और उनके बेटे कर्नल सुशील कुमार दहिया से मुलाकात की।
इस खास मुलाकात में धानो देवी जी ने वरुण को सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया, जो अभिनेता के लिए एक भावनात्मक क्षण था। वरुण धवन ने पोस्ट में लिखा, “पीवीसी होशियार सिंह दहिया जी की पत्नी धानो देवी जी और उनके बेटे कर्नल सुशील कुमार दहिया से मिलकर मैं खुद को बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। उनका आशीर्वाद पाकर उनकी विरासत को आगे बढ़ाने का मौका मिलना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है। मैं दिल से आभारी हूँ। जय हिंद।” अभिनेता की यह पोस्ट फैंस को काफी पसंद आ रही है, और वे कमेंट सेक्शन में अपनी देशभक्ति और भावनाओं को व्यक्त कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- कौन है हुसैन उस्तरा? शाहिद कपूर की ओ रोमियो का टीजर देख जिसके बारे में जानना चाह रहे हैं लोग
फिल्म में वरुण धवन जिस किरदार को निभा रहे हैं, वह कोई साधारण व्यक्तित्व नहीं है, बल्कि परमवीर चक्र (PVC) विजेता मेजर होशियार सिंह दहिया हैं।
मेजर होशियार सिंह दहिया को 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में उनकी अदम्य बहादुरी और असाधारण नेतृत्व के लिए याद किया जाता है। उनका शौर्य और बलिदान भारतीय सेना के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है। ‘बॉर्डर 2’ के माध्यम से, वरुण धवन न केवल उनकी कहानी को पर्दे पर ला रहे हैं, बल्कि लाखों दर्शकों को उनके त्याग और साहस से प्रेरित भी कर रहे हैं। इस ऐतिहासिक भूमिका को निभाने से पहले परिवार का आशीर्वाद लेना वरुण के लिए उनके समर्पण को दर्शाता है।
बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2‘ 23 जनवरी को रिलीज़ हो रही है। यह 1997 की सुपरहिट क्लासिक फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है।
इस बार फिल्म का दायरा और भी बड़ा है। फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है और इसे जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने टी-सीरीज के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म में सनी देओल (जो पिछली फिल्म में भी मुख्य भूमिका में थे), वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इनके अलावा, मोना सिंह, मेधा राणा, सोनम बाजवा और अन्या सिंह जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं। यह वॉर ड्रामा इस बार केवल ज़मीनी लड़ाई तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि वायुसेना और नेवी के योगदान को भी प्रमुखता से दिखाया जाएगा, जिससे यह एक सम्पूर्ण वॉर फिल्म बन जाती है।
वरुण धवन की इस मुलाकात ने उन सभी आलोचकों को भी शांत कर दिया है जो उनके इस वॉर फिल्म में कास्ट होने पर सवाल उठा रहे थे।
फैंस इस बात से प्रभावित हैं कि अभिनेता ने किरदार की बारीकियों को समझने और सही सम्मान देने के लिए असली हीरो के परिवार से मिलना ज़रूरी समझा। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने वरुण के इस कदम की सराहना की है। वरुण ने खुद इस मुलाकात को सौभाग्य बताया और देश के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। मेजर होशियार सिंह दहिया की विरासत को पर्दे पर उतारने के लिए यह मुलाकात एक मजबूत भावनात्मक आधार प्रदान करती है।