वरुण धवन का इमोशनल पोस्ट (सोर्स- सोशल मीडिया)
Varun Dhawan Emotional Post: सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। फिल्म के रिलीज से पहले मेकर्स लगातार नए अपडेट्स के जरिए फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा रहे हैं। इसी कड़ी में अब फिल्म के आइकॉनिक गाने ‘घर कब आओगे’ को लेकर बड़ा सरप्राइज सामने आया है। गाने के भव्य लॉन्च से पहले अभिनेता वरुण धवन ने फिल्म से जुड़ी तीन खास तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं।
वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाने की शूटिंग के दौरान की झलकियां साझा कीं। इन तस्वीरों में वरुण का इमोशनल और देशभक्ति से भरा अंदाज साफ नजर आ रहा है। पहली तस्वीर में वह बेहद गंभीर और भावुक दिखाई दे रहे हैं, जबकि दूसरी और तीसरी तस्वीर में उनके चेहरे पर हल्की मुस्कान और आत्मविश्वास नजर आता है। इन तस्वीरों के साथ वरुण ने कैप्शन लिखा, ‘घर कब आओगे’ लिखो कब आओगे।” इस लाइन ने फैंस को फिल्म के भावनात्मक पहलू की झलक दे दी है।
सोशल मीडिया पर फैंस इन तस्वीरों पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। किसी ने लिखा कि यह गाना साल की सबसे इमोशनल शुरुआत करने वाला है, तो किसी ने कहा कि ‘बॉर्डर 2’ देशभक्ति की नई मिसाल बनने जा रही है। खास बात यह है कि यह गाना आज जैसलमेर में एक भव्य इवेंट के दौरान लॉन्च किया जा रहा है, जिसके लिए वरुण धवन हाल ही में एयरपोर्ट पर भी स्पॉट किए गए थे।
हाल ही में वरुण धवन ने फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा भी शेयर किया। उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान एक आर्मी अकादमी में जवानों का जोश देखकर उन्हें एक डायलॉग फिल्म में शामिल करने का आइडिया आया। जब एक सीनियर ऑफिसर ने पूछा, “आवाज कहां तक जानी चाहिए?” और जवाब मिला, “लाहौर तक,” तो वरुण को लगा कि यह पल फिल्म के लिए बेहद खास है। उन्होंने सनी देओल से इस डायलॉग को बोलने का अनुरोध किया, जिसे बाद में टीजर में भी शामिल किया गया। वरुण के मुताबिक, जब यह सीन शूट हुआ तो उनके रोंगटे खड़े हो गए।
बता दें कि ‘बॉर्डर 2’ का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है। फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। मोना सिंह, मेधा राणा और सोनम बाजवा भी फिल्म का हिस्सा हैं। देशभक्ति, बलिदान और जज्बे से भरपूर यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।