प्रियंका चोपड़ा ने 'वाराणसी' के लिए 30 करोड़ लेकर तोड़ा रिकॉर्ड, महेश बाबू और राजामौली लेंगे प्रॉफिट शेयर
Priyanka Chopra Mahesh Babu fees: फिल्ममेकर एस.एस. राजामौली की आगामी मेगास्टार फिल्म ‘वाराणसी’ भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे महंगी फिल्मों में से एक मानी जा रही है। 1200 करोड़ के अनुमानित बजट वाली इस फिल्म की स्टार कास्ट और उनकी फीस को लेकर जबरदस्त चर्चा है। इस बीच, फिल्म की लीड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और लीड एक्टर महेश बाबू की सैलरी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।
रामोजी फिल्म सिटी में भव्य टाइटल लॉन्च इवेंट के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि इस फिल्म में महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिकाओं में होंगे। प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं।
कोईमोई की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रियंका चोपड़ा ने ‘वाराणसी’ (पहले SSMB29) के लिए 30 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस की मांग की है। अगर यह दावा सच होता है, तो प्रियंका राजामौली के साथ काम करने वाली सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस बन जाएंगी।
रिकॉर्ड तोड़ा: रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा कथित तौर पर दीपिका पादुकोण को पीछे छोड़ देंगी, जो अब तक सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस रही हैं।
पिछली एक्ट्रेसेस: राजामौली की पिछली फिल्मों में ‘RRR’ के लिए आलिया भट्ट ने 9 करोड़ और ‘बाहुबली’ के लिए अनुष्का शेट्टी ने 5 करोड़ लिए थे। प्रियंका चोपड़ा एक इंटरनेशनल आइकॉन हैं और उनकी स्टार पावर दुनिया भर में है, लेकिन उनकी यह फीस उन्हें एक नई ऊंचाई पर पहुंचा देगी।
ये भी पढ़ें- अनुपम खेर ने महेश भट्ट को कहा ‘धोखेबाज’, आज बन गए उनकी ताकत, जानें दिलचस्प किस्सा
रिपोर्ट के अनुसार, सुपरस्टार महेश बाबू और फिल्ममेकर एस.एस. राजामौली ने ‘वाराणसी’ के लिए सामान्य सैलरी नहीं लेने का फैसला किया है। राजामौली और महेश बाबू दोनों ही इस फिल्म से एक विरासत बनाना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने मेकर्स के साथ 40% प्रॉफिट समझौता करने का निर्णय लिया है।
महेश बाबू की सैलरी: रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि महेश बाबू कोई वेतन नहीं लेंगे और उनकी आय पूरी तरह से फिल्म के मुनाफे पर निर्भर करेगी।
राजामौली का भरोसा: राजामौली को महेश बाबू की स्टार पावर और काम पर पूरा भरोसा है, जिसके चलते दोनों ने यह बड़ा फैसला किया है।
पृथ्वीराज सुकुमारन की सैलरी: पृथ्वीराज सुकुमारन की फीस के बारे में अभी कोई खबर नहीं आई है।
महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन की ‘वाराणसी’ लगभग 1200 करोड़ रुपये के बजट पर बनी है, जो इसे भारत में बनने वाली सबसे महंगी फिल्मों में से एक बना सकती है, जो रणबीर कपूर की ‘रामायण’ को भी पीछे छोड़ देगी। फिल्म का टीजर 512 ईस्वी के वाराणसी के दृश्यों से शुरू होता है, जिसमें संत यज्ञ करते दिखाई देते हैं और भगवान हनुमान, रावण के निवास लंका को जलाते हुए दिखाई देते हैं। खून से लथपथ कमीज पहने, हाथ में त्रिशूल लिए, बैल पर सवार महेश बाबू की एंट्री होती है, जिसमें कई लोगों को कृष्ण और राम की छवि दिखी थी।