उर्वशी रौतेला ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब
मुंबई: अभिनेत्री उर्वशी रौतेला हमेशा अपने ग्लैमरस अंदाज और बेबाक बयानों के लिए चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपने लुक्स से खूब सुर्खियां बटोरीं। हालांकि, उनके कुछ लुक्स को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। कई यूजर्स ने उर्वशी पर ऐश्वर्या राय बच्चन की नकल करने का आरोप लगाया। इस पर अब खुद उर्वशी ने कड़ा रिएक्शन दिया है।
उर्वशी ने ट्रोल्स को जवाब देते हुए अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि तो मैं जीरो चार्म के साथ ऐश्वर्या राय बनने की कोशिश कर रही थी। डार्लिंग, ऐश्वर्या राय आइकॉनिक हैं, लेकिन मैं यहां किसी की डुप्लिकेट बनने नहीं आई हूं। मैं ब्लूप्रिंट हूं। उन्होंने आगे लिखा कि कान्स ने मुझे घुलने-मिलने के लिए इंवाइट नहीं किया था। मैं वहां अलग दिखने के लिए गई थी।
उर्वशी ने बताया कि अगर मेरा लुक, मेरा स्टाइल और मेरा कॉन्फिडेंस आपको अफर्टेबल करता है, तो गहरी सांस लीजिए। ये हर किसी के बस की बात नहीं है। उर्वशी ने अपनी बात को खत्म करते हुए लिखा कि और रही बात चार्म की, तो स्वीटहार्ट, अगर आप इसे नापेंगे तो स्केल टूट जाएगा। सभी कीबोर्ड क्रिटिक, बोलते रहिए। सभी रानियां अपना स्पेस बना लेती हैं। शाइन करते रहिए, क्योंकि कोई भी आपके जैसा नहीं है।
ये भी पढ़ें- प्रभास की फिल्म द राजा साब की नई रिलीज डेट आई सामने, जानें कब दस्तक देगी फिल्म
उर्वशी रौतेला के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर दो तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग उर्वशी के आत्मविश्वास की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ अब भी उनके फैशन सेंस को ट्रोल कर रहे हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्वशी को हाल ही में फिल्म ‘जाट’ के गाने ‘टच किया’ में डांस करते हुए देखा गया था। इससे पहले वो ‘डाकू महाराज’ में नजर आई थीं। हालांकि डांस स्टेप्स को लेकर उन्हें ट्रोल भी किया गया। आने वाले समय में उर्वशी ‘ब्लैक रोज’, ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘कसूर 2’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।