उर्फी जावेद (सोर्स: सोशल मीडिया)
मुंबई: उर्फी जावेद सोशल मीडिया की सबसे चर्चित और विवादित हस्तियों में से एक हैं। अपने अतरंगी फैशन सेंस और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाने वाली उर्फी इन दिनों रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ जीतने को लेकर सुर्खियों में हैं। इस जीत के बाद जहां उन्हें बधाईयां मिलीं, वहीं सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी शिकार होना पड़ा। हाल ही में उर्फी ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वह अपनी उदासी दूर करने के तरीके दिखा रही हैं।
इन फोटोज में उर्फी कभी कॉफी पीती दिख रही हैं, तो कभी दोस्तों के साथ एंजॉय कर रही हैं, कभी जिम में पसीना बहा रही हैं। इन सभी चीजों के जरिए उन्होंने दिखाया कि वह कैसे खुद को उदासी और निगेटिविटी से बाहर निकालती हैं। इन तस्वीरों के साथ उर्फी ने कैप्शन में लिखा कि उदासी को दूर करने के तरीके, स्टेप बाय स्टेप। यह पोस्ट उनके फैंस के बीच काफी वायरल हो रही है।
उर्फी जावेद के पोस्ट पर कई यूजर्स ने उनके साहस और पॉजिटिविटी की तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा कि आप एक अच्छी इंसान हैं, लोग नफरत क्यों करते हैं, समझ नहीं आता। दूसरे यूजर ने लिखा कि आप जैसे हैं, वैसे ही बहुत अच्छे लगते हो। ट्रेटर्स जीतने के लिए बधाई। एक अन्य ने लिखा कि उर्फी जावेद के कपड़ों पर नहीं उनके दिल पर जाना चाहिए, जो कि बहुत अच्छा है।
ये भी पढ़ें- अनुपम खेर की तन्वी द ग्रेट को सेंसर बोर्ड से मिली हरी झंडी, जानें कब होगी रिलीज
उर्फी की इस जीत के बाद कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया, गालियां दीं, और धमकियां भी भेजीं। इस पर भी उर्फी ने चुप्पी नहीं साधी। उन्होंने एक इंस्टा पोस्ट के जरिए ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए कहा था कि मुझे ट्रोल करने से पहले आइना देख लो। उर्फी की यह पोस्ट यह साबित करती है कि वह सिर्फ दिखावे की नहीं, बल्कि भावनात्मक रूप से भी मजबूत महिला हैं, जो किसी भी मुश्किल का सामना करने से नहीं डरतीं।
द ट्रेटर्स शो का फाइन एपिसोड 3 जुलाई यानी गुरुवार को अमेजन प्राइम वीडियो पर आया और इसमें दिखाया गया कि ट्रॉफी को अपने नाम उर्फी और निकिता ने कर लिया है। इस शो के दोनों विनर्स को 1 करोड़ रुपये की बड़ी धन राशि दी गई है। करण जौहर के पहले शो का सीजन समाप्त हो चुका है और इसके तुरंत बाद लोगों ने इसके दूसरे सीजन की चर्चा करनी शुरू कर दी है।