द ट्रेटर्स के विनर बने उर्फी और निकिता लूथर
उर्फी जावेद और निकिता लूथरा ने द ट्रेटर्स नाम के रियलिटी शो में जीत हासिल की है। दोनों ने अपने साथी सुधांशु, हर्ष और पूरव को वोट देकर बाहर कर दिया। दोनों को इनाम के तौर पर 70 लाख रुपए की राशि मिली है और अब यह इनामी राशि दोनों में बराबर बांट दी जाएगी। उर्फी जावेद और निकिता लूथर ने अपनी खुशी जाहिर की और बताया कि दोनों को यकीन नहीं हो रहा है कि वह शो जीतने में कामयाब हुए हैं।
फाइनल एपिसोड कि अगर बात करें तो इसमें टॉप फाइव कंटेस्टेंट्स देखने को मिले। टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में उर्फी जावेद, निकिता लूथरा, सुधांशु पांडे, हर्ष गुजराल और पूरव झा मौजूद थे। और इन्हीं के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाने वाला था। उर्फी जावेद और निकिता लूथरा ने बहुत चालाकी से काम लिया आखिरी एपिसोड में पूरव बिलियर्ड रूम में हर्ष के साथ अपनी चाल के बारे में चर्चा कर रहे थे, जिसे उर्फी ने बाहर से सुन लिया था। शक के अंतिम घेरे में उर्फी को लगा कि पूरव गद्दार है, इसकी वजह से वह एलिमिनेट हो गए।
ये भी पढ़ें- दीपिका चिखलिया को रामायण के लिए किया गया था एप्रोच? एक्ट्रेस ने बताया सच
उर्फी और निकिता लूथरा ने एक दूसरे पर भरोसा जताया और गद्दारों को वोट देकर एलिमिनेट करने में कामयाब हुए। आखिरी एपिसोड के अंत में यह दोनों ही जिंदा बचे और इन दोनों को शो का विनर घोषित कर दिया गया। उर्फी जावेद ने बताया कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि वह शो जीत चुकी है, लेकिन यह उन लोगों को जवाब है जिन्होंने शुरू शुरू में उन पर शक किया था। निकिता लूथरा की अगर बात करें तो वह भी विनर बन चुकी हैं, जबकि शो के पहले ही दिन वह बाहर हो गई थी। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि रियलिटी शो में कुछ भी मुमकिन होता है।