उन्नी मुकुंदन की फिल्म मार्को रिलीज से पहले ही इंटरनेट पर लीक हो गई है
मुंबई: मार्को फिल्म के मेकर्स को बड़ा नुकसान होने संभावना जताई जा रही है। फिल्म के रिलीज होने से पहले ही इंटरनेट पर फिल्म लीक हो गई है। ऐसे में खुद एक्टर को सामने आना पड़ा और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के माध्यम से दर्शकों से अपील की है कि वह पायरेटेड फिल्म ना देखें।
मार्को एक मलयालम फिल्म है जिसमें उन्नी मुकुंदन और भूमिका में नजर आ रहे हैं। मार्को 1 जनवरी 2025 को हिंदी भाषा में भी रिलीज हुई है। इससे पहले यह 20 दिसंबर को ही मलयालम भाषा में रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। लेकिन मलयालम भाषा में रिलीज होने की कुछ समय बाद ही और हिंदी भाषा में रिलीज होने से कुछ समय पहले ही यह फिल्म इंटरनेट पर लीक हो गई है और इंटरनेट पर यह कई भाषाओं में उपलब्ध भी है। ऐसे में अब एक्टर की तरफ से दर्शकों से गुजारिश की गई है कि वह पायरेटेड फिल्म ना देखें। फिल्म का मजा लेने थिएटर तक पहुंचे।
ये भी पढ़ें- टाइम मशीन से बीते वक्त में जाकर सब कुछ ठीक करना चाहते हैं साजिद खान
सोशल मीडिया पर उन्नी मुकुंदन को यूजर्स का जमकर सपोर्ट मिल रहा है। उन्होंने एक्टर को भरोसा दिया है कि वह थिएटर जाकर ही उनकी इस फिल्म को देखेंगे। इंटरनेट से डाउनलोड करके नहीं। एक यूजर ने लिखा है थिएटर में फिल्म देखने का मजा ही अलग है। प्रिंट चाहे जो भी हो लेकिन अगर फिल्म थिएटर में ना देखी जाए तो उसका मजा नहीं आता है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि यूजर्स ने तो उन्नी मुकुंदन को भरोसा दिया है। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है, इंटरनेट पर फिल्म लीक होने का खामियाजा इसे भुगतना पड़ता है या नहीं यह आने वाले वक्त में पता चलेगा।
उन्नी मुकुंदन कि अगर बात करें तो वह फिलहाल मार्को फिल्म की सफलता का जश्न मना रहे हैं। इससे पहले उन्हें फ़िल्म जय गणेश में देखा गया था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। जनता गैरेज, भाग्यमती और यशोदा जैसी बेहतरीन फिल्मों में वह काम कर चुके हैं।