ट्विंकल खन्ना ने बताया पहला पीरियड का अनुभव
Twinkle Khanna First Period: बॉलीवुड एक्ट्रेस, लेखिका और निर्माता ट्विंकल खन्ना ने अपने अभिनय करियर से ज्यादा अपनी बेबाक राय और सामाजिक मुद्दों पर खुलकर बोलने की आदत से पहचान बनाई है। अक्षय कुमार की पत्नी और हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की बेटी होने के बावजूद ट्विंकल का फिल्मी सफर बहुत लंबा नहीं रहा। हालांकि, उन्होंने एक्टिंग छोड़ने के बाद लेखन और प्रोडक्शन के जरिए एक अलग पहचान बनाई।
ट्विंकल ने अपने पति अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘पैडमैन’ को प्रोड्यूस किया, जो भारत में मासिक धर्म जैसे सामाजिक मुद्दे पर बनी थी। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान ट्विंकल ने एक बहुत ही निजी और संवेदनशील विषय को शेयर किया उनका पहला पीरियड। ट्विंकल ने बताया कि उन्हें जब पहली बार पीरियड आया तो वो बोर्डिंग स्कूल में थीं। उस वक्त न उनके साथ उनकी मां थीं, न ही कोई ऐसा जिससे वो इस विषय में बात कर सकें।
एक इवेंट में ट्विंकल ने कहा कि मुझे पीरियड्स के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। स्कूल की कैंटीन में मुझे पहला पीरियड आया और मेरी यूनिफॉर्म पर दाग लग गया। जैसे ही उन्होंने वह दाग देखा, उन्होंने बिना कुछ समझे दौड़ लगाई और अपने कमरे में जाकर कपड़े बदल लिए। ट्विंकल कहती हैं कि वो खुशनसीब थीं कि उस वक्त किसी और ने वह दाग नहीं देखा।
ट्विंकल खन्ना के लिए उनका पहला पीरियड चौंकाने वाला था, क्योंकि उन्हें इस बारे में पहले से कोई तैयारी या जानकारी नहीं थी। ट्विंकल का यह अनुभव बताता है कि मासिक धर्म जैसे विषय पर जानकारी की कमी कितनी बड़ी समस्या हो सकती है। यही वजह है कि उन्होंने ‘पैडमैन’ जैसी फिल्म को प्रोड्यूस किया, ताकि इस विषय पर जागरूकता फैलाई जा सके।
ये भी पढ़ें- माधुरी दीक्षित पति के लिए बन गई थीं कुक, प्रॉन्स बनाते हुए कर दी थी ये गलती
ट्विंकल ने 1995 में बॉबी देओल के साथ ‘बरसात’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। छह साल के एक्टिंग करियर में उन्होंने 14 फिल्मों में काम किया और 2001 में फिल्म ‘लव के लिए कुछ भी करेगा’ के बाद एक्टिंग छोड़ दी। ट्विंकल ने साल 2001 में अक्षय कुमार से शादी कर ली थीं। इसके अब उन्होंने लेखिका के रूप में नई शुरुआत की। इस जोड़े के दो बच्चे हैं, बेटा आरव और बेटी नितारा। शादी के बाद ट्विंकल ने लेखन, कॉलम लेखन और इंटीरियर डिजाइन में सफलता हासिल की।