अक्षय कुमार से शादी के लिए ट्विंकल खन्ना ने रखी थी अजीब शर्त!
मुंबई: अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना करीब 24 साल से खुशहाल शादीशुदा जीवन बिता रहे हैं। साल 2001 में 17 जनवरी को दोनों शादी के बंधन में बंधे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दोनों की मुलाकात फिल्मफेयर मैगजीन के फोटोशूट के दौरान हुई थी। कुछ समय दूसरे को डेट करने के बाद उन्होंने शादी का ऐलान किया। लेकिन शादी से पहले ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार के सामने एक अजीब शर्त रख दी थी। अक्षय कुमार शर्त जीतने में कामयाब हो गए क्योंकि किस्मत ने उनका साथ दिया।
साल 2000 में आई फिल्म मेला में ट्विंकल खन्ना ने आमिर खान के साथ काम किया था और इस फिल्म को लेकर ट्विंकल खन्ना को यह लग रहा था कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित होगी। इसी फिल्म को लेकर ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार के सामने शर्त रखी थी, ट्विंकल खन्ना ने यह कहा था कि अगर यह फिल्म फ्लॉप हो गई तो वह अक्षय कुमार से शादी कर लेंगी। आखिरकार अक्षय कुमार की किस्मत ने उनके साथ दिया और सच में ट्विंकल खन्ना की फिल्म मेला फ्लॉप हो गई। इसके बाद उन्होंने अपना वादा निभाया और वह अक्षय कुमार से शादी के बंधन में बंध गई।
ये भी पढ़ें- आमिर खान ने कान में क्यों पहना झुमका? ट्रोलिंग के बीच फैंस ने बताई असली वजह!
मेला फिल्म ट्विंकल खन्ना की आखिरी फिल्मों में से एक है, हालांकि ट्विंकल खन्ना ने साल 2001 में आई फिल्म लव के लिए कुछ भी करेगा में काम किया और उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया। साल 2001 में 17 जनवरी को अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना शादी के बंधन में बंधे थे और शादी से पहले ही ट्विंकल खन्ना ने लव के लिए कुछ भी करेगा फिल्म की शूटिंग को कंप्लीट कर दिया था। यह फिल्म 29 जून 2001 को रिलीज हुई थी। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि अक्षय कुमार से शादी के बंधन में बंधने के बाद ट्विंकल खन्ना ने किसी भी फिल्म में काम नहीं किया।