आमिर खान ने पहना झुमका, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
मुंबई: आमिर खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने अपने दोनों कान में ऑक्सिडाइज्ड झुमका पहन रखा है। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनको लेकर भद्दे कमेंट्स भी किए गए और कहा गया कि इनको लड़की बनने का शौक आ गया है, तो वहीं आमिर खान के प्रशंसकों ने ट्रोलिंग के बीच आमिर खान का सपोर्ट किया है। और उन्होंने बताया है कि यह उनके किसी फिल्म का किरदार हो सकता है, क्योंकि वह अपने किरदार को लेकर काफी मेहनत करते हैं।
आमिर खान हाल ही में अपने बेटे जुनैद खान का प्ले रनवे ब्राइड्स देखने के लिए मुंबई के आईकॉनिक पृथ्वी थिएटर पहुंचे थे। जहां पर आमिर खान के कानों में झुमका देखकर लोग हैरान रह गए। यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ तो देखते ही देखते इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर एक बहस शुरू कर दी। वीडियो तो वायरल हुआ ही लेकिन आमिर खान के झुमके को लेकर बहस भी तेज हो गई। एक तरफ सोशल मीडिया पर यूजर्स आमिर खान के लिए भद्दे कमेंट लिख रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ आमिर खान के प्रशंसक उनके सपोर्ट में आ गए हैं।
ये भी पढ़ें- Paatal Lok 2 Trailer Review: वर्ल्डकप में पहुंचे गल्ली क्रिकेट के लड़के, कैसा होगा प्रदर्शन
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कि यह लड़की बन रहे हैं इनको लड़की बनने का शौक आ गया है। तो वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा आमिर खान अपनी किरदार को लेकर कड़ी मेहनत करते हैं यह उनके अपकमिंग फिल्म के किसी किरदार का हिस्सा हो सकता है, जो उन्होंने असल जिंदगी में भी कुछ दिनों के लिए अपना लिया है। तो वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है कि वह अपनी अपकमिंग फिल्म कुली के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म में उन्होंने विलेन की भूमिका निभाई है इस फिल्म में उनके साथ रजनीकांत नजर आएंगे, हालांकि मामले की सच्चाई क्या है, इसके बारे में कोई नहीं जानता। ऐसे में आमिर खान की तरफ से औपचारिक बयान का इंतजार भी किया जा रहा है, लेकिन यह उनके अपकमिंग फिल्म की प्रमोशन का हिस्सा हो सकता है यह सभी लोग मान रहे हैं।