पिता ने कहा था वेश्या, एक्ट्रेस शाइनी दोशी का छलका दर्द
Shiny Doshi Talks About Her Father: टीवी एक्ट्रेस शाइनी दोशी को टीवी सीरियल ‘पांड्या स्टोर’ और ‘जमाई राजा’ जैसे सीरियल से खूब शोहरत मिली। लेकिन एक्ट्रेस बनने के पहले उन्हें पेशेवर ही नहीं बल्कि व्यक्तिगत जीवन में भी काफी संघर्ष करना पड़ा। उन्हें अपने रूढ़िवादी परिवार से लड़ाई लड़नी पड़ी। उनके पिता को उनका शूटिंग पर देर रात तक रुकना पसंद नहीं था। इस वजह से उन्होंने अपनी बेटी शाइनी को एक बार वेश्या तक कह दिया था। इस बात का खुलासा खुद शाइनी दोशी ने एक इंटरव्यू के दौरान किया है। शाइनी ने बताया कि उनके पिता उनके करियर की चॉइस को लेकर नाराज थे, वह उन्हें हमेशा भला बुरा कहते रहते थे।
सिद्धार्थ कन्नन को दिए गए इंटरव्यू में शाइनी दोशी ने कहा मेरे पिता मुझे वेश्या कहते थे। मेरी प्रिंट शूटिंग अहमदाबाद में काफी देर तक चलती थी। कभी-कभी रात को दो-तीन बजे बैकअप होता था। मां हर शूट में मेरे साथ होती थी। तब मैं सिर्फ 16 साल की थी और जब हम घर आते थे, तो ऐसा नहीं था कि हमसे पूछा जाए कि तुम ठीक हो। घर आने पर पापा खराब शब्द बोलते थे, उन्होंने मां को यह कहा था कि तुम 3 बजे तक बेटी को ले जा रही हो, धंधा करवा रही हो, उनकी भाषा बहुत खराब थी।
ये भी पढ़ें- ‘मैं ठीक हूं…, दुआ है आप अच्छी जगह हो’, मदर्स डे पर मुनव्वर फारुकी की पोस्ट देख रो पड़े फैंस
इंटरव्यू के दौरान शाइनी दोशी ने बताया कि मेरा परिवार रूढ़िवादी गुजराती परिवार है। फिल्म और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करना उन्हें पसंद नहीं है। गुजराती रूढ़िवादी परिवारों में आज भी एक्टिंग करने वालों को अच्छा नहीं माना जाता। उनका यह मानना है कि यह एक्टर है, यह क्या काम करते होंगे, एक्ट्रेस तो ऐसे ही होते हैं, मेरे परिवार में कई लोग मुझे कहते थे, यह एक्टर है, तो यह वेश्या है। मेरी फैमिली मेंबर्स कहते थे कि इसकी मां इससे धंधा करवा रही है। यह मॉडलिंग करती है, तो यह प्रॉस्टिट्यूट होगी। लेकिन जब मेरा पहला शो आया तो लोगों के मुंह पर ताला लग गया। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि शाइनी ने मदर्स डे के मौके पर अपने पिता को लेकर जो बात कही है वह चौंकाने वाली है। हालांकि उनके पिता का निधन हो चुका है, शाइनी ने बताया कि उन्होंने अपने पिता का अंतिम संस्कार अपने हाथ से किया था, उन्होंने अपने पापा के पार्थिव शरीर को न सिर्फ कंधा दिया था बल्कि मुखाग्नि भी दी थी।