तू या मैं का ट्रेलर रिलीज (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Tu Ya Main Trailer Out: आदर्श गौरव और शनाया कपूर स्टारर फिल्म ‘तू या मैं’ का ट्रेलर सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है। टीजर के बाद अब ट्रेलर ने भी दर्शकों की एक्साइटमेंट कई गुना बढ़ा दी है। यह फिल्म एक सर्वाइवल थ्रिलर है, जिसमें डर, खौफ, प्यार, दोस्ती और रोमांच का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिलता है।
ट्रेलर की शुरुआत रेखा की क्लासिक फिल्म ‘खून भरी मांग’ के एक सीन से होती है, जो आगे आने वाले खतरों का संकेत देता है। इसके बाद कहानी तेजी से रोमांचक मोड़ लेती है, जहां एक के बाद एक चौंकाने वाली घटनाएं सामने आती हैं। ट्रेलर में कॉमेडी के हल्के पल भी हैं, लेकिन डर और टेंशन हर फ्रेम में बना रहता है।
फिल्म में शनाया कपूर ‘मिस वैनिटी’ के किरदार में नजर आ रही हैं, जो एक ग्लैमरस कंटेंट क्रिएटर हैं। वहीं आदर्श गौरव नालासोपारा के आत्मविश्वासी और देसी कंटेंट क्रिएटर ‘ए’ की भूमिका निभा रहे हैं। दोनों की पृष्ठभूमि अलग है, लेकिन हालात उन्हें एक-दूसरे के बेहद करीब ले आते हैं। जिज्ञासा, फेम और मजबूरी के बीच पनपता उनका तालमेल कहानी को दिलचस्प बनाता है।
कहानी उस वक्त खतरनाक हो जाती है जब दोनों एक स्विमिंग पूल में फंस जाते हैं। धीरे-धीरे पानी भरने लगता है और तभी वहां एक मगरमच्छ आ जाता है, जो उनकी जान का दुश्मन बन जाता है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे दोनों कांच तोड़कर बाहर निकलने की कोशिश करते हैं, लेकिन हर कदम पर खतरा और बढ़ता जाता है।
एक सीन में मगरमच्छ शनाया का पैर पकड़ने की कोशिश करता है, जिसमें उनका दर्द और डर साफ नजर आता है। ट्रेलर के आखिर में एक रहस्यमयी सीन दिखाया गया है, जहां मगरमच्छ एक शव को जंगल की ओर खींचता हुआ नजर आता है। यह शव किसका है, इसका खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है, जिससे सस्पेंस और गहरा हो जाता है।
ये भी पढ़ें- बिना कट ‘Border 2’ थिएटर में मचाएगी धमाल, CBFC ने नहीं हटाया कोई सीन, फिर क्यों हुए ये बदलाव?
फिल्म का निर्देशन बेजॉय नांबियार ने किया है, जो अपने अनोखे ट्रीटमेंट के लिए जाने जाते हैं। ‘तू या मैं’ का निर्माण आनंद एल राय और हिमांशु शर्मा ने कलर येलो बैनर तले किया है, जबकि विनोद भानुशाली और कमलेश भानुशाली भी प्रोड्यूसर्स में शामिल हैं। फिलहाल ‘तू या मैं’ का ट्रेलर एक इंटेंस और थ्रिल से भरपूर सिनेमैटिक अनुभव का वादा करता है, जिसमें शनाया कपूर की परफॉर्मेंस अब तक की सबसे प्रभावशाली लग रही है। दर्शकों को अब फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।