तारा सुतारिया (सोर्स: सोशल मीडिया)
Tara Sutaria First Look Toxic: साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म से अब तक कियारा आडवाणी, नयनतारा और हुमा कुरैशी के दमदार लुक सामने आ चुके हैं, जिन्हें दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली। इसी कड़ी में अब फिल्म से तारा सुतारिया का फर्स्ट लुक भी रिवील कर दिया गया है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। तारा के इस नए अवतार को देखकर फैंस हैरान भी हैं और बेहद एक्साइटेड भी।
फिल्म के मेकर्स और यश ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तारा सुतारिया का पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में तारा एकदम अलग और बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं। उन्होंने हाथ में बंदूक थाम रखी है और उनकी आंखों में एक अलग तरह की सख्ती और रहस्य झलक रहा है। इस लुक के साथ यह भी साफ कर दिया गया है कि फिल्म में तारा ‘रेबेका’ नाम का किरदार निभाने वाली हैं। उनका यह अवतार उनके अब तक के ऑन-स्क्रीन इमेज से बिल्कुल अलग है।
‘टॉक्सिक’ में शामिल सभी एक्ट्रेसेस के लुक्स देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में महिला किरदार सिर्फ शोपीस नहीं होंगे, बल्कि कहानी को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएंगे। कियारा आडवाणी, नयनतारा और हुमा कुरैशी के बाद अब तारा सुतारिया का स्ट्रॉन्ग और एक्शन-ओरिएंटेड लुक इस बात की पुष्टि करता है कि फिल्म में हर किरदार का अपना वजन और प्रभाव होगा।
फिल्म ‘टॉक्सिक’ को गीतू मोहनदास डायरेक्ट कर रही हैं और इसे एक मेगा बजट प्रोजेक्ट बताया जा रहा है। यश इस फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे और उनके फैंस लंबे समय से इस प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की कहानी, किरदारों के लुक और स्टारकास्ट को देखकर कहा जा रहा है कि यह एक इंटेंस और पावरफुल सिनेमैटिक एक्सपीरियंस होने वाला है।
ये भी पढ़ें- ‘जब मैं रोता हूं तो आप भी रोते हैं’, KBC 17 को अलविदा कहते हुए इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन
रिलीज डेट की बात करें तो ‘टॉक्सिक’ 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। दिलचस्प बात यह है कि इसी दिन फिल्म ‘धुरंधर 2’ भी रिलीज होगी, जिससे बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है। फिलहाल तारा सुतारिया के फर्स्ट लुक ने फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है और दर्शक बेसब्री से इसके ट्रेलर और आगे के अपडेट्स का इंतजार कर रहे हैं।