दिलीप जोशी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: असित कुमार मोदी का पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ अक्सर दर्शकों का दिल जीतता रहता है। ऐसे में अब हर बार की तरह इस बार भी दर्शकों के लिए एक दिलचस्प ट्विस्ट लेकर आया है।
दरअसल, हालिया एपिसोड में गोकुलधाम सोसाइटी के लोग एक भूतिया बंगले की रहस्यमयी घटना से काफी डर गए थे, लेकिन अब उस राज से पर्दा उठा जाएगा। इसके साथ ही गोकुलधामवासी जेठालाल का वेलकम करेंगे।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के कहानी की शुरुआत अंजलि के परेशान फोन से होती है, जिसके बाद तारक का बॉस और उसकी पत्नी उस कथित भूतिया बंगले तक पहुंच जाते हैं। माहौल डरावना होता है, लेकिन जैसे-जैसे सीन आगे बढ़ता है, तारक मेहता खुद सामने आकर सच्चाई का खुलासा कर देते हैं कि वहां कभी कोई भूत था ही नहीं।
दरअसल, जिस ‘भूतनी’ को देखकर सभी घबरा रहे थे, वो और कोई नहीं बल्कि चकोरी थी, जो एक युवती के रूप में डरावना भेष धारण कर गोकुलधाम को डराने आई थी। उसका मकसद सिर्फ डर फैलाना नहीं था, बल्कि इसके पीछे एक बड़ी साजिश थी।
चकोरी ने यह भी कबूल किया कि वह किसी को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहती थी। उसने कहा कि वह गोकुलधाम के लोगों के आपसी रिश्तों को देखकर भावुक हो गई थी। लेकिन उसकी असली मंशा थी, किसी और के कहने पर लोगों को डराना।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान का झंडा और बंदूक! ‘धुरंधर’ के सेट से रणवीर सिंह का वीडियो लीक
सबसे बड़ा खुलासा तब हुआ जब पोपटलाल ने बताया कि चकोरी अकेली नहीं थी। उसके मुताबिक इस पूरी डरावनी कहानी के पीछे एक और शख्स छिपा है जो अभी बंगले में ही मौजूद है। फुसफुसाहटों और रहस्यमयी आवाजों से सस्पेंस और गहराता चला गया।
जब चकोरी से पूछा गया कि उसे किसने भेजा, तो उसने किसी का नाम पोपटलाल को फुसफुसाकर बताया। पोपटलाल के चेहरे का बदला हावभाव इस बात का संकेत था कि कहानी अब और भी पेचीदा होने वाली है।
आपको बता दें, पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि चकोरी कैसे ऐक्रेलिक शीट्स और लाइट्स की मदद से एक भूतिया माहौल बनाती थी। उसकी चालाकी और प्लानिंग ने सबको चौंका दिया।