जेनिफर मिस्त्री,असित मोदी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Jennifer Mistry Allegations On Asit Modi: टीवी का पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ अबतक लोगों के दिलों में राज कर रहा है। लेकिन हाल ही में शो को लेकर एक ऐसा वाकया सामने आया है, जिससे दर्शक हैरान रह गए हैं। दरअसल, मिसेज सोढ़ी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी को लेकर कई खुलासे किए हैं।
मालूम हो, साल 2023 में टेलीविजन इंडस्ट्री उस वक्त हिल गई थी जब ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की मिसेज सोढ़ी ने असित मोदी पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे। अब एक इंटरव्यू में जेनिफर ने बतया कि उन्होंने इतने समय तक चुपी क्यों साधे रखा और आखिरकार क्या कारण रहा कि उन्हें न्याय की लड़ाई लड़नी पड़ी।
बातचीत में उन्होंने कहा कि साल 2018 में शो के ऑपरेशन हेड सोहेल रमानी ने उनके साथ फोन पर गाली-गलौच की थी। जब उन्होंने इस मामले में मदद के लिए असित मोदी से संपर्क किया, तो उन्हें आपत्तिजनक कमेंट्स का सामना करना पड़ा। जेनिफर ने कहा कि मैं जब अपनी शिकायत लेकर असित जी के पास गई तो उन्होंने मुझसे कहा कि तुम सेक्सी लग रही हो।
इसके बाद उन्होंने आगे बताया कि जब साल 2019 में शो की टीम सिंगापुर शूट के लिए गई थी। तब असित मोदी ने उन्हें फोन कर बहुत सारी बाते कहीं थी। उन्होंने मुझसे कहा कि तुम्हारी रूम मेट चली जाती होगी, तो तुम बोर हो जाती होगी, आओ मेरे रूम में व्हिस्की पीते हैं।
2022 की एक और घटना के बारे में बात करते हुए, जेनिफर ने कहा कि जब उन्होंने स्विट्जरलैंड ट्रिप के लिए वीजा लेटर मांगा, तो असित मोदी ने फोन पर कहा, “अगर तुम यहां होती तो मैं तुम्हें गले लगा लेता, एक चांस लेता।”
ये भी पढ़ें- ‘दूसरों के हसबैंड को चुराना भी चीटिंग हैं…’ खुद के वीडियो पर ट्रोल हुईं महवश
एक और वाकया सिंगापुर का ही था जब असित मोदी ने कॉफी शॉप में जेनिफर से कहा, “तुम्हारे होंठ बहुत सेक्सी हैं, मन करता है किस कर लूं।” यह सुनकर वह डर के मारे चुप रह गईं।
आपको बता दें, इन सब घटनाओं के बाद जेनिफर ने असित मोदी के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया। पहले तो पुलिस स्तर पर उन्हें न्याय नहीं मिला, लेकिन जब उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से गुहार लगाई, तब फरवरी 2024 में सरकार द्वारा गठित लोकल कंप्लेंट कमिटी ने फैसला सुनाया।