डॉग लवर्स के सामने टीनू आनंद की सफाई, बोले- खुद की रक्षा करना मेरा अधिकार
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर टीनू आनंद का एक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने आवारा कुत्तों से हॉकी स्टिक के साथ निपटने की बात कही है। डॉग लवर्स और एनिमल राइट एक्टिविस्ट का गुस्सा उनके मैसेज पर फूटा। मैसेज को लेकर टीनू आनंद की सोशल मीडिया पर लोग जमकर आलोचना कर रहे हैं। टीनू आनंद के खिलाफ पुलिस में इस मामले में लेकर शिकायत भी दर्ज की गई है। अब इस मामले पर टीनू आनंद की तरफ से सफाई सामने आई है।
फ्री प्रेस जर्नल ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि टीनू आनंद ने कहा, मेरा बिल्कुल यही मतलब था, क्योंकि मेरी बेटी की कलाई टूट गई और पिछले एक महीने से उसका इलाज चल रहा है, जिसमे 90 हजार का खर्च आया था। हमारी सोसाइटी में उसके पालतू कुत्ते पर तीन आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया, उसे बचाने के चक्कर में वह गिर गई और उसके हाथ की कलाई टूट गई। मैं डॉग लवर्स से बात करना चाहता हूं। अगर आप इन कुत्तों को खाना खिलाते हैं, उनकी देखभाल करते हैं, तो उनको अपने घर क्यों नहीं ले जाते? उनको पट्टा क्यों नहीं पहनाते? सोसायटी के पास वाले स्टोर से पूछिए उनके डिलीवरी मैन पर आवारा कुत्तों ने दो बार हमला कर दिया था। मेरे घर पर डिलीवरी बंद कर दी गई है, क्योंकि उन्हें कुत्तों के हमले से बचाना है।
ये भी पढ़ें- नोरा फतेही से छीन ली लाइमलाइट, छोटी बच्ची ने लूटी महफिल
फ्री प्रेस जर्नल से की गई बातचीत में टीनू ने आगे कहा कि अगर मुझ पर कोई हमला करता है तो खुद की रक्षा करना मेरा अधिकार है। मैं 80 साल का हूं मेरा बिल्कुल यही मतलब था कि अगर आवारा कुत्ते मुझ पर हमला करेंगे तो मैं उनसे अपनी रक्षा करूंगा। लोग सुप्रीम कोर्ट का कोट इस्तेमाल कर रहे हैं, सुप्रीम कोर्ट ने कब कहा है कि अगर कोई कुत्ता आप पर हमला करें तो आप उससे खुद की रक्षा नहीं कर सकते?