टीना दत्ता (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Tina Datta Bengali Look: टीवी और वेब सीरीज की मशहूर अदाकारा टीना दत्ता अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, एक्ट्रेस हर त्योहार को खास अंदाज में सेलिब्रेट करती हैं। इस बार भी उन्होंने महालया 2025 के अवसर पर अपने फैंस को शुभकामनाएं दीं और इंस्टाग्राम पर अपना पारंपरिक लुक साझा किया।
दरअसल, टीना दत्ता ने इस मौके पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह वाइट और रेड कलर की बंगाली साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। इस साड़ी में लाल बॉर्डर और छोटे-छोटे रंग-बिरंगे फूलों का डिजाइन बना हुआ है, जो उनके लुक को और भी आकर्षक बना रहा है।
अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने लाल चूड़ियां, हैवी ज्वैलरी, माथे पर बिंदी और मांग में टीका लगाया है। खुले बाल उनके अंदाज को और भी निखार रहे हैं। इस लुक में उन्होंने कई पोज दिए, जिन पर उनके फैंस लगातार प्यार बरसा रहे हैं।
पोस्ट शेयर करते हुए टीना दत्ता ने लिखा कि “आप सभी को शुभ महालया की शुभकामनाएं। यह दिन मेरे लिए बेहद खास है और ढेरों यादें समेटे हुए है। सुबह 4 बजे उठकर बिरेंद्रकृष्ण भद्राजी की आवाज़ में महालया सुनना हमेशा सुकून देता है। मां आ रही हैं और साल का मेरा पसंदीदा समय शुरू हो गया है।” हालांकि, अब उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस उनके ट्रेडिशनल अवतार की तारीफ कर रहे हैं।
हिंदू धर्म में महालया का दिन बेहद खास माना जाता है, खासकर बंगाली समुदाय के लिए। इस दिन से दुर्गा पूजा 2025 का शुभारंभ होता है। मान्यता है कि महालया के दिन मां दुर्गा कैलाश पर्वत से धरती पर आती हैं। मूर्तिकार इसी दिन देवी दुर्गा की प्रतिमा की आंखें बनाते हैं, जिससे मूर्ति जीवंत हो जाती है।
ये भी पढ़ें- Kajol on Durga Puja: दुर्गा पूजा की तैयारियों में व्यस्त काजोल, महालया पर शेयर किया खास वीडियो
इसके अलावा यह दिन पितृ पक्ष की अमावस्या से भी जुड़ा है। लोग अपने पितरों को याद करते हैं और उन्हें विदाई देकर नए अध्याय की शुरुआत करते हैं। बंगाल और देशभर के कई हिस्सों में महालया को बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)