बॉलीवुड में नेपोटिज्म का फायदा इन्हे नहीं मिला
मुंबई: बॉलीवुड पर हमेशा ही नेपोटिज्म का आरोप लगाता रहा मतलब स्टार किड्स को यहां फिल्मों में प्रमोट किया जाता है। लेकिन कई स्टार किड्स ऐसे भी हैं जो फिल्मों में काम पाने के लिए आज भी तरस रहे हैं। गोविंदा की बेटी टीना आहूजा, दारा सिंह के पोते फतेह रंधावा, मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह, राजकुमार के बेटे पुरु राजकुमार और अमजद खान के बेटे शादाब खान का नाम ऐसे कलाकारों में शामिल है जो स्टार किड्स होने के बावजूद या तो फिल्म पाने में असमर्थ रहे या फिर दर्शकों का दिल जीतने में नाकामयाब रहे। उन्हें एकाध तो लेकिन इंडस्ट्री में इन्हें ने नेपोटिज्म का फायदा नहीं मिला।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान टीना आहूजा की मां यानी गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने खुलासा किया और बताया कि बॉलीवुड में गुटबाजी चल रही है और इसी गुटबाजी की वजह से उनकी बेटी को फिल्म नहीं मिलती। टीना आहूजा फिल्मों में काम करना चाहती हैं। लेकिन उन्हें काम नहीं मिल रहा है।
फतेह रंधावा
फतेह रंधावा पहलवान और बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर दारा सिंह के पोते हैं। बिंदु दारा सिंह और फराह नाज के बेटे फतेह रंधावा भी बॉलीवुड में एंट्री पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन अब तक उन्हें लेकर किसी भी बड़ी फिल्म का ऐलान नहीं किया गया है। एक इंटरव्यू के दौरान फराह नाज ने भी फतेह रंधावा को फिल्मों में काम देने की बॉलीवुड के लोगों से अपील की थी। अब ऐसे में यह देखना होगा कि फतेह रंधावा बॉलीवुड में किसी बड़ी फिल्म से अपना पदार्पण कब करते हैं।
मिमोह चक्रवर्ती
मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती का जन्म 30 जुलाई 1984 को हुआ था। वह 40 साल के हो गए हैं। मिमोह की शादी टीवी एक्ट्रेस मदालसा शर्मा से हुई है, जो टीवी सीरियल अनुपमा में नजर आ चुकी हैं। मिमोह को भी करियर के शुरुआती दौर में फिल्म पाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। लेकिन अब वह फिल्म इंडस्ट्री से बिल्कुल दूर हैं। शुरुआती फिल्मों में वह जनता का दिल जीतने में पूरी तरह से नाकामयाब रहे। स्टार की धोने के बावजूद ना अब उन्हें फिल्म मिलती है और ना ही वह फिल्मों में नजर आते हैं। साल 2008 में आई फिल्म जिमी से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। लेकिन कई फिल्में फ्लॉप होने के बाद उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली है।
पुरु राजकुमार
राजकुमार के बेटे पुरु राजकुमार का जन्म 30 मार्च 1970 को मुंबई में हुआ था। पुरु राजकुमार का पूरा नाम पूर्व राव पंडित है। यह राजकुमार और गायत्री के बेटे हैं। पुरु राजकुमार की मां एक एयर होस्टेस थी जिनका असली नाम जेनिफर था। साल 1996 में बाल ब्रह्मचारी नाम की फिल्म से पुरु कुमार ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में करिश्मा कपूर उनके साथ थी लेकिन फिल्म फ्लॉप साबित हुई। इसके अलावा उन्होंने ऐश्वर्या राय के साथ भी फिल्म में काम किया। लेकिन पिता के साथ होने वाली तुलना और हिट एंड रन केस ने उन्हें बॉलीवुड से दूर कर दिया। अब उन्हें बॉलीवुड में काम नहीं मिलता है।
शादाब खान
बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर अमजद खान के बेटे शादाब खान ने बॉलीवुड में डेब्यू एक दमदार फिल्म से किया था। वह रानी मुखर्जी के साथ फिल्म राजा की आएगी बारात में नजर आए थे। जिसके बाद लोगों को लगा कि यह बॉलीवुड में एक मुकाम हासिल करेंगे। लेकिन उसके बाद आई लगातार फिल्मों में उनका अभिनय दर्शकों को पसंद नहीं आया और 4 साल के बाद उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया। इसके बाद उन्होंने अमजद खान पर किताब लिखी है और वह भी इस समय बॉलीवुड से दूर हैं।