दे कॉल हिम ओजी रिव्यू: पवन कल्याण की फिल्म ओजी को ब्लॉकबस्टर बता रहे लोग
They Call Him OG: पवन कल्याण की बहुचर्चित फिल्म दे कॉल हिम ओजी रिलीज हो चुकी है। फिल्म देखने सिनेमाघर पहुंचे सेलिब्रिटीज और आम लोगों ने फिल्म देखने के बाद अपना रिव्यू जारी किया है। चलिए जानते हैं उन लोगों ने फिल्म को लेकर कैसी प्रतिक्रिया दी है।
पवन कल्याण के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद यह उनकी रिलीज हुई दूसरी फिल्म है, इससे पहले उनकी फिल्म हरि हर वीरा मल्लू रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अब देखना यह होगा कि उनकी दे कॉल हिम ओजी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है?
उप मुख्यमंत्री बनने के बाद पवन कल्याण एक बार फिर दर्शकों के सामने बड़े पर्दे पर मौजूद हैं। इस बार उनकी फिल्म दे कॉल हम ओजी ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दिया है। फिल्म को देखने के लिए फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में देर रात फिल्म का प्रीमियर हुआ था, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी। फिल्म को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है।
ये भी पढ़ें- Rubina Dilaik: प्रेगनेंसी के बाद रुबीना दिलैक को हुई थी सेल्फ डाउट की समस्या
साउथ एक्टर नानी ने पवन कल्याण की फिल्म को लेकर ट्विटर पर अपना रिव्यू दिया है, उन्होंने इस फिल्म को एक बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बताया है। फिल्म को लेकर उन्होंने लिखा है, ओ जी एक असली बड़ी ब्लॉकबस्टर है, किसी को भी इसके अलावा कुछ कहने का मौका मत दीजिए।
पवन कल्याण की फिल्म दे कॉल हम ओजी को लेकर वेंकी रिव्यूज ने अपने समीक्षा में लिखा है, फिल्म का पहला भाग संतोषजनक है, किरदारों के परिचय के साथ एक ऐसा सेटअप जैसा हर फिल्मों में होता है, लेकिन इंटरवल ब्लॉक शानदार है, पीके यानी पवन कल्याण की मौजूदगी ने इसे और भी ज्यादा बेहतर बना दिया है।
सोशल मीडिया पर अन्य यूजर्स ने भी फिल्म को लेकर अपना रिव्यू दिया है और फिल्म को लेकर बाकी लोगों की प्रतिक्रिया भी कुछ यही है कि पहला भाग भले ही सुस्त है लेकिन दूसरे भाग में जबरदस्त एंटरटेनमेंट देखने को मिल रहा है और टिकट खरीद कर सिनेमाघर जाने वालों का पैसा बर्बाद नहीं होगा। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि पवन कल्याण की यह फिल्म देखने लायक है और इसे लोग बेहतर फिल्म बता रहे हैं।