हॉरर-कॉमेडी फिल्म (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Horror Comedy Most Watched Movie On OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के आने से फिल्ममेकर्स को एक नई उम्मीद मिली है। कई बार जो फिल्में सिनेमाघरों में दर्शकों को खींचने में नाकाम रहती हैं, वही OTT पर रिलीज होते ही रिकॉर्ड तोड़ व्यूज हासिल कर लेती हैं। इसका ताजा उदाहरण यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म ‘हक’ रही, जिसे भले ही बॉक्स ऑफिस पर खास सफलता न मिली हो, लेकिन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जमकर सराहना मिली।
हालांकि, अब एक और फिल्म ने इस ट्रेंड को और मजबूत कर दिया है। यह ऐसी फिल्म है जिसे थिएटर में बैठकर पूरा देख पाना दर्शकों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था। कहानी कमजोर, स्क्रीनप्ले बिखरा हुआ और ढाई घंटे की लंबाई इन सबने मिलकर इसे सिनेमाघरों में एक औसत फिल्म बना दिया। लेकिन जैसे ही यह फिल्म OTT पर आई, इसने सभी को चौंका दिया।
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वह हॉरर-कॉमेडी जॉनर की ‘थामा’ है। करीब 2 घंटे 29 मिनट लंबी इस फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दोस्तों के साथ हाइकिंग के दौरान जंगल में फंस जाता है। वहां एक खतरनाक जानवर उसका पीछा करने लगता है और उसके दोस्त डर के मारे उसे अकेला छोड़ देते हैं।
इसी बीच जंगल में रहने वाली एक रहस्यमयी लड़की उसकी जान बचाती है। धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार पनपने लगता है। लेकिन कहानी तब नया मोड़ लेती है जब लड़के को पता चलता है कि लड़की इंसानी नहीं, बल्कि बेतालों की दुनिया से आई है। उसके कबीले, खून पीने की आदत और छिपे हुए सच यहीं से फिल्म पूरी तरह फैंटेसी और हॉरर की तरफ मुड़ जाती है।
ये भी पढ़ें- Priyanka Chopra-Lisa की बॉन्डिंग ने लूटी महफिल, हॉलीवुड की नई BFFs बनीं दोनों, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल
दिनेश विजन की ‘स्त्री 2’ के बाद दर्शकों को ‘थामा’ से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन सिनेमाघरों में यह उम्मीदें पूरी नहीं हो सकीं। हालांकि, 16 दिसंबर को OTT पर रिलीज होने के बाद फिल्म ने नई जिंदगी पा ली। महज 15 दिनों में 2.3 मिलियन (23 लाख) से ज्यादा दर्शकों ने इसे देख लिया है और यह लगातार ट्रेंडिंग में बनी हुई है। अगर आपने अभी तक यह फिल्म नहीं देखी है, तो आप इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर सकते हैं। थिएटर में भले ही फिल्म कमजोर लगी हो, लेकिन घर बैठे देखने पर यही फिल्म दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही है।