द ट्रेटर्स के दूसरे सीजन का हुआ ऐलान
मुंबई: भारत में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो एक बार फिर दर्शकों के लिए थ्रिल, सस्पेंस और ट्विस्ट से भरपूर शो लेकर आ रहा है। ‘द ट्रेटर्स’ के पहले सीजन को मिली जबरदस्त लोकप्रियता के बाद, इसका दूसरा सीजन अब आधिकारिक रूप से ऐलान कर दिया गया है। यह शो IDTV के इंटरनेशनल फॉर्मेट पर आधारित है जिसे BAFTA और एमी जैसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड मिल चुके हैं।
‘द ट्रेटर्स’ को All3Media इंटरनेशनल के सहयोग से बनाया गया है और अब तक 30 से ज़्यादा देशों में इसके 35 से भी अधिक वर्जन तैयार हो चुके हैं। भारत में इसका पहला सीजन 12 जून को रिलीज़ हुआ और तभी से यह सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इसके हाई-स्टेक गेमप्ले, अप्रत्याशित ट्विस्ट और क्लिफहैंगर्स ने दर्शकों को बांधे रखा है।
पहले सीजन की सफलता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे भारत के 88 फीसदी पिन कोड्स में देखा गया है। यह शो प्राइम वीडियो की अनस्क्रिप्टेड कंटेंट लाइनअप को और भी मजबूत करता है। राजस्थान के सूर्यगढ़ महल करण जौहर की होस्टिंग में, शो में इसमें शामिल हैं अंशुला कपूर, अपूर्वा, आशीष विद्यार्थी, एलनाज़ नौरोज़ी, हर्ष गुर्जराल, जान्नत जुबैर, जानवी गौर, जैस्मिन भसीन, करण कुंद्रा, लक्ष्मी मांचू, महीप कपूर, मुकेश छाबड़ा, निकिता लूथर, पुरव झा, रफ़्तार, राज कुंद्रा, साहिल सालथिया, सुधांशु पांडे, सूफ़ी मोतीवाला और ऊर्फी जावेद।
ये भी पढ़ें- पंचायत के विधायक जी असल में भी हैं बागी और बेबाक, जानें पंकज झा की कहानी
इस रियलिटी शो की थीम ट्रस्ट और ट्रेटर के बीच संघर्ष है। कुछ कंटेस्टेंट्स को गुप्त रूप से ‘ट्रेटर’ चुना जाता है और बाकी का मिशन होता है उन्हें पहचानना और खेल से बाहर करना, इससे पहले कि वे खुद बाहर हो जाएं। हर मिशन, वोटिंग और सस्पेंस ने दर्शकों को टीवी से बांधे रखा। अब जब इसका सीज़न टू आने वाला है, फैंस में उत्साह चरम पर है। यह शो प्राइम डे 2025 के लाइनअप का हिस्सा है, जो 12 से 14 जुलाई तक चलेगा और प्राइम मेंबर्स को नई डील्स और एंटरटेनमेंट का शानदार अनुभव देगा।