द राजा साब कलेक्शन (सोर्स: सोशल मीडिया)
The Raja Saab Box Office Collection: प्रभास स्टारर हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साब’ ने 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर मजबूत रही, लेकिन पहले वीकेंड के बाद इसके प्रदर्शन में लगातार गिरावट देखी गई है। पांचवें दिन यानी मंगलवार को फिल्म की कमाई में और मंदी आई, जिससे अब इस बड़े बजट की फिल्म पर फ्लॉप होने का खतरा मंडराने लगा है।
फिल्म की कमाई का ग्राफ लगातार नीचे की ओर जा रहा है। पेड प्रीव्यू में फिल्म ने 9.15 करोड़, पहले दिन 53.75 करोड़, दूसरे दिन 53.75 करोड़, तीसरे दिन 19.1 करोड़ और चौथे दिन 6.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। अब सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, पांचवें दिन 4.85 करोड़ रुपये की कमाई हुई। इसके बाद फिल्म की 5 दिनों की कुल कमाई 119.45 करोड़ रुपये हो गई है।
पहले हफ्ते के बाद दर्शकों की सुस्ती और निगेटिव रिव्यू ने फिल्म की हालत और खराब कर दी है। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों से कमजोर कहानी और खराब डायरेक्शन की वजह से आलोचना का सामना करना पड़ा। मारुति द्वारा निर्देशित यह फिल्म एडवांस बुकिंग और त्योहारों के माहौल के कारण तेलुगु भाषी क्षेत्रों में अच्छी ओपनिंग के बावजूद लंबे समय तक टिक नहीं पाई।
इस फिल्म के अब तक के प्रदर्शन को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि 300 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म प्रभास के करियर की अगली सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म बन सकती है, जो राधे श्याम और आदिपुरुष के बाद आने वाला झटका साबित होगी। इसके बावजूद फैंस प्रभास की वापसी की उम्मीद लगाए हुए हैं, खासकर उनकी आगामी फिल्मों ‘फौजी’ और ‘स्पिरिट’ को लेकर।
ये भी पढ़ें- 40वें दिन भी रणवीर सिंह की धुरंधर का जलवा कायम, स्त्री 2 को पछाड़ बनी नंबर वन
‘द राजा साब’ को मारुति ने निर्देशित किया है और यह पीपुल्स मीडिया फैक्ट्री के तहत टीजी विश्व प्रसाद द्वारा निर्मित है। फिल्म में प्रभास के अलावा संजय दत्त, बोमन ईरानी, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार और जरीना वहाब भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म को भारत में हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया गया था। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रभास की आने वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर इसका नुकसान कितना पूरा कर पाती हैं।