द केरल स्टोरी ने जीते 2 नेशनल अवॉर्ड
The Kerala Story Won 2 National Awards: 1 अगस्त को घोषित हुए 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में अदा शर्मा स्टारर फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने दो महत्वपूर्ण पुरस्कार अपने नाम किए। सुदीप्तो सेन को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और प्रशांतु महापात्रा को सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी का अवॉर्ड मिला। यह फिल्म अपने विषय को लेकर भले ही विवादों में रही हो, लेकिन जूरी ने इसे रचनात्मक दृष्टिकोण और प्रस्तुति के लिए सराहा है।
जूरी चेयरमैन आशुतोष गोवारिकर ने बातचीत में बताया कि द केरल स्टोरी की सिनेमैटोग्राफी स्टार्क और रियलिस्टिक थी। उनके अनुसार, कैमरा ने कभी भी कहानी पर हावी होने की कोशिश नहीं की, बल्कि इमेजेस रियलिटी के फ्रेम में रखे गए थे, जिसे जूरी ने विशेष रूप से सराहा। उन्होंने बताया कि यह अवॉर्ड फिल्म की दृश्य भाषा को एक सम्मान देने के लिए था।
निर्देशक सुदीप्तो सेन को मिले बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड पर गोवारिकर ने कहा कि यह एक कठिन विषय था। लेकिन निर्देशक ने इसे जिस स्पष्टता और संयम के साथ प्रस्तुत किया, वह काबिल-ए-तारीफ है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि भले ही फिल्म को लेकर अलग-अलग राय थीं, लेकिन जूरी के भीतर इस पर चर्चा के बाद भी सर्वसम्मति से अवॉर्ड दिया गया।
बता दें, ‘द केरल स्टोरी’ 2023 में रिलीज हुई थी और इसमें केरल की महिलाओं को कथित तौर पर आतंकवादी संगठन आईएसआईएस में भर्ती करने की साजिश को दिखाया गया था। हालांकि फिल्म पर प्रोपेगेंडा फैलाने और गलत तथ्य प्रस्तुत करने के आरोप भी लगे थे और कई राज्यों में फिल्म को बैन भी किया गया था। फिर भी, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और भारत में 241.74 करोड़ और वर्ल्डवाइड 302 करोड़ का कलेक्शन किया। इसे ओटीटी पर ZEE5 पर स्ट्रीम किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- थिएटर के बाद इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगा सन ऑफ सरदार 2 का प्रीमियर, जानें कब
द केरल स्टोरी एक युवती शालिनी उन्नीकृष्णन की कहानी है, जिसे केरल में पढ़ाई के दौरान कट्टरपंथी समूहों द्वारा ब्रेनवॉश कर इस्लाम कबूल करवाया जाता है। उसका नाम बदलकर फातिमा बा रख दिया जाता है और उसे धोखे से ISIS में भर्ती कर सीरिया भेज दिया जाता है। वहां उसे आतंकवाद, यौन शोषण और हिंसा का सामना करना पड़ता है। फिल्म दर्शाती है कि कैसे मासूम लड़कियों को लव जिहाद और ब्रेनवॉशिंग के जरिए आतंक की राह पर धकेला जाता है। यह फिल्म एक सामाजिक चेतावनी के रूप में बनाई गई है।