मुंबई: ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ पर हाल ही में किये गए एक एक्ट को लेकर बोंगो भाषी महासभा फाउंडेशन (BBMF) ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है और यह आरोप लगाया है कि शो में नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर के गीत का अपमान किया गया है और यह अपमान सांस्कृतिक और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रहा है। इसके साथ ही शो निर्माता को एक नोटिस भी भेजी गई है। आइए जानते हैं क्या है मामला।
हाल ही में डॉक्टर मंडल की ओर से कानूनी सलाहकार नृपेंद्र कृष्णा राय की जारी नोटिस में दावा किया गया है कि ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में रविंद्र नाथ टैगोर के विरासत का उल्लंघन किया गया। जिसकी वजह से बंगाली लोगों के भावनाओं को ठेस पहुंची है। इतना ही नहीं इस खबर पर यह भी दावा किया जा रहा था कि सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस को भी इस बारे में कानूनी नोटिस भेजा गया है। लेकिन सलमान खान की प्रोडक्शन टीम के प्रतिनिधि ने साफ कर दिया है कि उनका नेटफ्लिक्स पर प्रसारित शुरू से कोई ताल्लुक नहीं है और उन्हें कोई नोटिस नहीं मिली है।
ये भी पढ़ें- जानें कौन हैं किरण डेंबला, दो बच्चों की मां, महिला बॉडी बिल्डर पर बन रही बायोपिक
द ग्रेट इंडियन कपिल शो को नेटफ्लिक्स पर काफी पसंद किया जा रहा है। कपिल शर्मा की पूरी टीम इसमें नजर आ रही है। सुनील ग्रोवर भी इस समय कपिल शर्मा के साथ दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में सिद्धू भी शो में बतौर मेहमान पहुंचे थे जिसकी खूब चर्चा रही। खबर के मुताबिक हाल ही में एक एपिसोड के दौरान कृष्णा अभिषेक ने एक एक्ट पेश किया था, जिससे बंगाली समुदाय नाराज हो गया है। यह कहा जा रहा है कि कृष्णा अभिषेक ने अपने एक्ट के दौरान ‘रविंद्र नाथ टैगोर’ के गीत ‘एकला चलो रे’ का मजाक उड़ाया है। इस बात पर बंगाली कवि श्रीजातो भी भड़के हुए नजर आए और उन्होंने भी शो मेकर्स के खिलाफ कानूनी एक्शन की बात कही थी और अब बोंगो भाषी महासभा फाउंडेशन की तरफ से शो मेकर्स को नोटिस भेजा गया है।