थामा फर्स्ट लुक जारी: दहशत भरा है आयुष्मान, रश्मिका, नवाजुद्दीन और परेश रावल का डरावना लुक
Rashmika Mandanna: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म थामा काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली फिल्म थामा सुपरनैचुरल कहानी पर आधारित होने वाली है। फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया है। जिसमें आयुष्मान खुराना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, रश्मिका मंदाना और परेश रावल का किरदार दिखाया गया है। रश्मिका, आयुष्मान और नवाजुद्दीन बेहद खतरनाक अंदाज में नजर आ रहे हैं।
थामा फिल्म के रिलीजिंग डेट की अगर बात करें तो दिवाली के समय पर यह सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह बना हुआ है, क्योंकि मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले स्त्री, मुंज्या, भेड़िया और रूही जैसी हॉरर फिल्में पहले ही बन चुकी हैं। ऐसे में थामा फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
ये भी पढ़ें- खुद सिद्धार्थ के दिल के करीब है परम सुंदरी का रिलीज हुआ नया गाना ‘सुन मेरे यार वे’
थामा फिल्म में आयुष्मान खुराना आलोक के किरदार में नजर आएंगे, जिनके लुक बेहद साधारण दिखाया गया है। वहीं रश्मिका मंदाना ताड़का के अवतार में नजर आएंगी, उनका लुक बेहद ज्यादा डरावना दिखाई दे रहा है। वहीं यक्षासन की भूमिका में नवाजुद्दीन सिद्दीकी होंगे, जो बेहद खतरनाक अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। यक्षासन को अंधेरे का बादशाह बताया गया है। तो वहीं आयुष्मान का किरदार आलोक का किरदार होगा, इसके बारे में इंसानियत की आखिरी उम्मीद लिखा गया है। रश्मिका मंदाना के बारे में लिखा गया है तड़का- रोशनी की एक ही पहली किरण।
थामा फिल्म का टीजर जल्दी जारी होने वाला है। वहीं परेश रावल मिस्टर राम बजाज गोयल के रूप में नजर आएंगे, जो हमेशा कॉमेडी में ट्रेजडी ढूंढने का काम करेंगे। फिल्म दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सोशल मीडिया पर जैसे ही थामा का फर्स्ट लुक जारी हुआ, यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है, एक यूजर ने लिखा है जल्दी से टीजर भी जारी कीजिए अब और इंतजार नहीं होता। एक अन्य यूजर ने लिखा है दिवाली खौफनाक होने वाली है।
थामा की कहानी एक सदियों पुराने पिशाच दुर्जेय के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे नवाजुद्दीन सिद्दीकी निभा रहे हैं। आयुष्मान खुराना एक इतिहासकार की भूमिका में हैं, जबकि परेश रावल पिशाच पौराणिक कथाओं के विशेषज्ञ का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में एक प्रेम कहानी भी है, जो दर्शकों को रोमांचित करेगी।