जब थलापति विजय ने अपने माता-पिता पर दर्ज कराया था केस
Thalapathy Vijay Filed a Case Against his Parents: तमिल सिनेमा के सुपरस्टार विजय का जीवन सिर्फ फिल्मों और ग्लैमर तक सीमित नहीं रहा। साल 2021 में वे राजनीति से दूर रहने के लिए अपने माता-पिता के खिलाफ कोर्ट तक जा चुके थे। उस समय विजय ने अपने पिता, फिल्म डायरेक्टर एस. ए. चंद्रशेखर और मां, सिंगर शोभा के खिलाफ सिविल मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि उनके फैन क्लब ‘विजय मक्कल इयक्कम’ को बिना उनकी अनुमति के चुनाव आयोग में राजनीतिक पार्टी के रूप में रजिस्टर करा दिया गया।
विजय ने साफ किया था कि उनका राजनीति में शामिल होने का कोई इरादा नहीं था और फैंस से भी कहा कि वे पार्टी जॉइन न करें। इसके अलावा उन्होंने 11 लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया ताकि कोई उनका नाम या छवि राजनीतिक इस्तेमाल न करे। इसके बाद सितंबर 2021 में उनके पिता ने पार्टी भंग कर दी। ढाई साल बाद, 2 फरवरी 2024 को विजय ने खुद नई पार्टी ‘तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके)’ का ऐलान किया और फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने की बात कही। यह फैसला फैंस के लिए चौंकाने वाला था, क्योंकि वही शख्स ढाई साल पहले राजनीति से दूर रहना चाहते थे।
थलापति विजय ने अब तक 68 फिल्मों में अभिनय किया है और उनकी संपत्ति लगभग 474 करोड़ रुपए बताई जाती है। फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, वे भारत के दूसरे सबसे महंगे एक्टर हैं। एक फिल्म के लिए उनकी फीस 130-275 करोड़ रुपए तक है। विजय का चेन्नई में समुद्र किनारे एक महलनुमा बंगला है, जिसे उन्होंने हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज के घर से प्रेरणा लेकर बनाया। उनके पास बीएमडब्ल्यू एक्स5-एक्स6, ऑडी ए8 एल सहित 15 लग्जरी कारों का कलेक्शन है। वहीं, उनकी कमाई को छिपाने के आरोप पर मामला अभी कोर्ट में लंबित है।
व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो विजय का जन्म 22 जून 1974 को हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई चेन्नई के फातिमा मैट्रिकुलेशन हायर सेकेंडरी स्कूल और बालालोक मैट्रिकुलेशन हायर सेकेंडरी स्कूल से पूरी की। फिर लोयोला कॉलेज से विज़ुअल कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन शुरू किया, लेकिन एक्टिंग के लिए पढ़ाई पूरी नहीं की। विजय ने 1999 में ब्रिटेन में रहने वाली श्रीलंकाई मूल की फैन संगीता से शादी की। कपल के दो बच्चे हैं। थलापति विजय का सफर, चाहे फिल्म इंडस्ट्री का हो या राजनीति का, हमेशा सुर्खियों में रहा है और उनके फैंस लगातार उनके हर कदम पर नजर रखते हैं।
तमिलनाडु के करूर में शनिवार को अभिनेता से नेता बने थलपति विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कषगम (TVK) की रैली भारी अफरातफरी में बदल गई। इस घटना में अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दर्जनों लोग घायल हैं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने भगदड़ में मारे जाने वालों के लिए 20-20 लाख रुपये और घायलों के लिए 2-2 लाख रुपये का ऐलान भी किया है।