Tejasswi Prakash: एक्ट्रेस का खुलासा, 'सेलिब्रिटी मास्टर शेफ' में शामिल होने का बताया राज! (सौ. सोशल मीडिया)
मुंबई: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं तेजस्वी प्रकाश। एक्ट्रेस हाल ही में टीवी के बेस्ट कुकिंग रियालिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में नजर आ रही हैं। इस शो का टेलीकास्ट सोनी टीवी पर हो रहा है। साथ ही 27 जनवरी से इसकी स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म SonyLIV पर भी शुरू कर दी गई है। एक्ट्रेस तेजस्वी ने हाल ही में ‘ए डे विद तेजस्वी प्रकाश’ इस क्लिप में अपने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में शामिल होने का खुलासा किया है।
तेजस्वी प्रकाश ने बताया, “मैं बहुत एक्साइटेड हूं क्योंकि मुझे खाना पकाने का शौक है। मुझे खाना पसंद है, मुझे खाने की हर चीज पसंद है। यही कारण है कि मैं इस शो में शामिल हुई।” लेकिन इस जोश के बीच एक अप्रत्याशित मोड़ आया – शूटिंग के दौरान उनका हाथ जल गया।
यहां देखें पोस्ट-
दिसंबर 2024 में रियलिटी सीरीज़ की शूटिंग के दौरान तेजस्वी का हाथ इतनी तेज गर्मी में जल गया कि उनके हाथ पर जले हुए निशान आज भी खराब दिखाई देते हैं। उन्होंने बताया, “मैं खाना बनाते समय जल भी गई हूं। जब मैं किचन में कुछ पकड़ने की कोशिश करती हूं तो स्किन खिंच जाती है। अब निशान सूख गए हैं, इसलिए दर्द थोड़ा कम हो गया है, लेकिन शुरुआत में यह असहनीय था।” अपनी चोट का जिक्र करते हुए, उन्होंने इंस्टाग्राम पर सेल्फी शेयर की और लिखा, “शो जारी रहना चाहिए,” जिससे उनके फैंस ने उन्हें जल्द स्वस्थ होने के लिए शुभकामनाएं दीं।
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के मंच पर मशहूर डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान होस्ट करती हैं, जबकि रणवीर बराड़ और विकास खन्ना इस शो के जज के रूप में मौजूद हैं। तेजस्वी प्रकाश के अलावा इस शो में गौरव खन्ना, अभिजीत सावंत, दीपिका कक्कड़, निक्की तम्बोली, राजीव अदतिया, फैसल शेख और उषा नाडकर्णी जैसे कई सेलेब्रिटीज भी हिस्सा ले रहे हैं। कॉमेडियन चंदन प्रभाकर पिछले हफ्ते शो से बाहर होने वाले पहले कंटेस्टेंट थे।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
तेजस्वी प्रकाश, जो 2022 में सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए बिग बॉस 15 की विनर रहीं, अपने बिग बॉस के सफर में एक्टर करण कुंद्रा से भी जुड़ चुकी हैं। दोनों की लव स्टोरी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती है, जहां वे अक्सर अपनी रोमांटिक तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हैं।