तरुण मनसुखानी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री की चकाचौंध भरी दुनिया अक्सर सिर्फ सफलता और ग्लैमर की कहानियां सुनाती है, लेकिन इसके पीछे की सच्चाई कभी-कभी बेहद तकलीफदेह होती है। ऐसी ही एक कहानी निर्देशक तरुण मनसुखानी की है, जिन्होंने एक समय ब्लॉकबस्टर फिल्म देकर सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन फिर अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गए।
दरअसल, तरुण ने 2008 में ‘दोस्ताना’ फिल्म से डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा। अभिषेक बच्चन, प्रियंका चोपड़ा और जॉन अब्राहम स्टारर यह फिल्म हिट साबित हुई और तरुण के करियर को ऊंचाई मिली। लेकिन इस सफलता के बाद उन्होंने अचानक ब्रेक ले लिया, जिसकी वजह अब सामने आई है।
तरुण मनसुखानी ने पर्सनल पर की खुलकर बात
हाल ही में ‘जस्ट टू फिल्मी’ को दिए गए इंटरव्यू में तरुण मनसुखानी ने अपने जीवन के सबसे कठिन दौर का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि तलाक और आर्थिक संकट ने उन्हें अंदर तक तोड़ दिया था। उन्होंने कहा, “मैं एक ऐसे फेज से गुजरा जहां मेरी मानसिक स्थिति बिल्कुल भी ठीक नहीं थी। मैं तलाक से गुजरा जो बेहद दर्दनाक और आर्थिक रूप से बहुत महंगा साबित हुआ।”
तरुण ने 2014 में अपनी पत्नी करुणा से तलाक लिया था। दोनों के रिश्तों में दरार 2011 से ही शुरू हो गई थी और 2012 से वे अलग रहने लगे थे। तलाक के बाद तरुण कर्ज में डूब गए और इतने टूट चुके थे कि उन्हें लगा कि वे फिल्म बनाने की स्थिति में ही नहीं हैं।
उन्होंने कहा, “मैं डर के साथ फिल्म नहीं बनाना चाहता था। जब आप सिर्फ पैसे के लिए कुछ करते हैं तो उसका असर आपके काम पर पड़ता है। मैं ऐसा निर्देशक नहीं बनना चाहता था जो सेट पर खुश न हो।”
ये भी पढ़ें-‘हमार नाम बा कन्हैया’ का ट्रेलर रिलीज, निरहुआ बने बैंक डकैती के आरोपी, फिल्म में दिखेगा नया अंदाज
10 साल बाद डायरेक्टर की दमदार वापसी
करीब 10 साल तक इंडस्ट्री से दूर रहने के बाद, तरुण ने सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘ड्राइव’ से वापसी की, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही। हालांकि, अब तरुण की किस्मत ने करवट ली है।
6 जून 2025 को रिलीज हुई ‘हाउसफुल 5’ को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और यह फिल्म 240 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। तरुण एक बार फिर बॉलीवुड के हिट निर्देशक की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।