Tara Sutaria Engagement rumor (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Tara Sutaria Engagement Ring: बॉलीवुड अभिनेत्री तारा सुतारिया अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर इन दिनों टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं। पिछले कुछ हफ्तों से वीर पहाड़िया और तारा के ब्रेकअप की खबरें मीडिया में छाई हुई थीं, जिससे उनके चाहने वाले काफी निराश थे। लेकिन तारा की हालिया सोशल मीडिया पोस्ट ने एक नई चर्चा छेड़ दी है। तारा के हाथ में दिखी एक बड़ी डायमंड रिंग ने फैंस को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या अभिनेत्री ने गुपचुप सगाई कर ली है?
तारा सुतारिया ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहद स्टाइलिश फोटो साझा की, जो देखते ही देखते वायरल हो गई है।
तारा सुतारिया द्वारा साझा की गई इस तस्वीर में वे हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। फोटो में वे काले रंग के मग से कॉफी पीते हुए पोज दे रही हैं। हालांकि, लोगों का ध्यान उनकी खूबसूरती से ज्यादा उनके उल्टे हाथ की रिंग फिंगर पर गया। तारा ने हाथ में एक बड़े साइज की डायमंड रिंग पहनी हुई है। जैसे ही यह फोटो सामने आई, फैंस ने सवालों की झड़ी लगा दी कि क्या यह उनकी एंगेजमेंट रिंग है?
ये भी पढ़ें- Sanjay Kapur Family Dispute: फर्जी ट्रस्ट बनाकर संपत्ति हड़पने का आरोप, रानी कपूर ने HC में दायर की अर्जी
तारा की इस पोस्ट पर सबसे पहले सोशल मीडिया सेंसेशन औरी (Orry) ने कमेंट कर अंगूठी को हाईलाइट किया, जिसके बाद फैंस का शक यकीन में बदलने लगा। एक यूजर ने लिखा, “क्या यह प्रपोजल रिंग है?”, वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “हमें एंगेजमेंट वीडियो देखना है, इसीलिए शायद दोनों सोशल मीडिया से दूर थे।” कुछ फैंस का तो यह भी मानना है कि तारा और वीर पहाड़िया के बीच सब कुछ ठीक है और यह अंगूठी उनके रिश्ते के अगले कदम का संकेत है।
बता दें कि तारा और वीर के ब्रेकअप की अफवाहें तब शुरू हुईं जब एपी ढिल्लन के कॉन्सर्ट से तारा का एक वीडियो वायरल हुआ था। उस वीडियो में तारा और एपी की नजदीकियों को देखकर वीर पहाड़िया काफी हैरान और असहज नजर आ रहे थे। इसके बाद लगातार खबरें आईं कि दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली हैं। हालांकि, न तो तारा और न ही वीर ने इन खबरों पर कोई आधिकारिक बयान दिया है। अब इस नई रिंग ने फैंस को फिर से कन्फ्यूज कर दिया है कि असल माजरा क्या है।