आदर जैन के टाइमपास वाले बयान पर तारा सुतरिया की मां ने दिया मुंहतोड़ जवाब
Tina Sutaria On Adar Jain: आदर जैन और अलेखा आडवाणी की शादी हो चुकी है। आदर जैन ने अपने वेडिंग स्पीच पर अपने पास्ट रिलेशनशिप को टाइम पास बताया था। ऐसे में तारा सुतारिया की मां टीना सुतारिया ने भी अब सोशल मीडिया पर करारा जवाब दिया है। आदर जैन की वेडिंग स्पीच की काफी आलोचना की गई थी। तारा सुतारिया की मां ने आदर जैन का नाम अपनी पोस्ट में नहीं लिखा, लेकिन इशारा उन्हीं की तरफ था।
टीना सुतारिया ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, अगर तुम्हारा बॉयफ्रेंड या पति कुछ बोले तो उसे कहो कि वह जो बोल रहा है उसे एक पेपर पर लिखे, अपनी गाड़ी में बैठे और अपनी मां या बेटी को जाकर दे। अगर वह अपनी मां से वह बात नहीं कर सकता तो उसे वैसी बात किसी को नहीं कहनी चाहिए। इस पोस्ट में आदर जैन का नाम कहीं भी नहीं लिखा है। लेकिन टीना सुतारिया का इशारा आदर जैन के वेडिंग स्पीच पर ही है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि टीना सुतारिया ने अपनी पोस्ट के जरिए आदर जैन को करारा जवाब दिया है।
ये भी पढ़ें- Preity Zinta: प्रीति जिंटा ठुकरा चुकी हैं राज्यसभा का सीट का ऑफर, ट्रोलिंग पर दिया करारा जवाब
अपनी वेडिंग स्पीच में आदर जैन ने कहा था कि मुझे हमेशा से अलेखा से ही प्यार था, मैं तब से उसके साथ होना चाहता था, लेकिन मौका नहीं मिल सका। तो उसने मुझे 20 साल की लंबी जर्नी के लिए टाइम पास करने के लिए भेज दिया। लेकिन आखिरकार इंतजार खत्म हुआ और मैं इस खूबसूरत महिला के साथ शादी कर रहा हूं। यह किसी सपने जैसी दिखती है। आई लव यू। यह सीक्रेट है। मुझे हमेशा इसे ही प्यार था, मैंने अपनी जिंदगी के चार साल टाइम पास किया। लेकिन अब मैं तुम्हारे साथ हूं, बेबी। आदर जैन ने 21 फरवरी को अलेखा आडवाणी से शादी कर ली थी और उनका वेडिंग स्पीच पर दिया गया यह बयान सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गया था।