तान्या मित्तल (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Tanya Mittal Luxury Birthday Celebration: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 19 भले ही अब खत्म हो चुका हो, लेकिन इसके कंटेस्टेंट अभी भी लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। इन्हीं में से एक नाम है तान्या मित्तल, जो शो के बाद से अपने ग्लैमरस और लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में दुबई में बिग बॉस 19 की सक्सेस पार्टी आयोजित की गई थी, जिसमें सभी कंटेस्टेंट शामिल हुए थे। इस पार्टी में तान्या मित्तल ने चमचमाती लग्जरी कार में एंट्री कर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया था।
इसके बाद तान्या को प्राइवेट जेट और लग्जरी फ्लाइट्स में ट्रैवल करते भी देखा गया। उन्होंने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर करते हुए साफ इशारा किया कि “अभी पिक्चर बाकी है।” उनके पोस्ट्स को देखकर ऐसा लग रहा है कि बिग बॉस के बाद भी तान्या लगातार यह साबित करने में लगी हैं कि वह जो दिखा रही हैं, वह महज दिखावा नहीं बल्कि उनकी रियल लाइफ का हिस्सा है।
इसी बीच तान्या मित्तल ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया, जिसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी। दरअसल, यह वीडियो उनके बर्थडे सेलिब्रेशन का है। वीडियो में तान्या बेहद शाही अंदाज में अपना जन्मदिन मनाती नजर आ रही हैं। क्लिप में वह अपना बर्थडे केक फ्लॉन्ट करती दिखती हैं, जबकि सामने तीन चीयर लीडर्स डांस करती नजर आती हैं।
वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि तान्या की टेबल पर तरह-तरह के लजीज खाने से सजी हुई प्लेट्स रखी हैं, जो उनके ग्रैंड सेलिब्रेशन की झलक देती हैं। लुक की बात करें तो तान्या ग्रीन कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने अपने आउटफिट को हैवी और एलिगेंट नेकपीस के साथ स्टाइल किया है। कैमरे के सामने वह आत्मविश्वास से भरे पोज देती दिखाई देती हैं।
ये भी पढ़ें- 5 साल की हुईं वामिका कोहली, बेटी को लेकर अनुष्का शर्मा-विराट कोहली ने कही दिल छू लेने वाली बातें
तान्या के इस बर्थडे वीडियो को देखकर साफ कहा जा सकता है कि उन्होंने अपने खास दिन पर जमकर पैसे खर्च किए हैं। उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल देखकर फैंस भी हैरान रह गए हैं। वीडियो शेयर करते हुए तान्या ने कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे टू मी।” इसके बाद कमेंट सेक्शन में फैंस और फॉलोअर्स उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते नजर आए। फिलहाल, यह बात किसी से छिपी नहीं है कि तान्या मित्तल को आलीशान जिंदगी जीना बेहद पसंद है, और बिग बॉस 19 के बाद वह इसे खुलकर दुनिया के सामने दिखा रही हैं।