'तन्वी: द ग्रेट' की धीमी शुरुआत
Tanvi The Great Collection: अनुपम खेर द्वारा निर्देशित और शुभांगी दत्त के डेब्यू से सजी फिल्म ‘तन्वी: द ग्रेट’ ने आखिरकार 18 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी। हालांकि, दर्शकों से इसे वैसा स्वागत नहीं मिला जैसी उम्मीद की जा रही थी। फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 40 लाख रुपये का कलेक्शन किया, जो कि इसकी थीम और प्रचार को देखते हुए अपेक्षाओं से काफी कम है।
फिल्म एक 21 वर्षीय ऑटिज़्म पीड़ित लड़की तन्वी की प्रेरणादायक कहानी पर आधारित है, जो अपने शहीद पिता के अधूरे सपने को पूरा करना चाहती है। शुभांगी दत्त ने मुख्य भूमिका में शानदार अभिनय किया है और फिल्म में उनके साथ अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, जैकी श्रॉफ और बोमन ईरानी जैसे अनुभवी कलाकार नजर आए हैं। अभिनय की तारीफ जरूर हो रही है, लेकिन दर्शकों की संख्या फिलहाल उम्मीद से काफी पीछे है।
ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि ‘तन्वी: द ग्रेट’ की कमजोर ओपनिंग की एक बड़ी वजह इसका रिलीज क्लैश है। फिल्म को मोहित सूरी की ‘सैयारा’ जैसी बड़ी स्टारकास्ट वाली फिल्म से टक्कर मिली है। ‘सैयारा’ ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ बनाई है, जिससे ‘तन्वी’ को सिनेमाघरों में दर्शकों की संख्या बटोरने में मुश्किल हुई।
‘तन्वी: द ग्रेट’ एक गहरी और भावनात्मक कहानी पेश करती है, जो ऑटिज्म जैसी गंभीर सामाजिक स्थिति को मुख्यधारा में लाने का प्रयास करती है। हालांकि, कुछ समीक्षकों का मानना है कि फिल्म की मार्केटिंग और प्रमोशन उतने आक्रामक नहीं थे जितने इस विषय पर आधारित फिल्म के लिए जरूरी होते हैं। यही वजह है कि फिल्म को लेकर लोगों में जागरूकता कम रही।
ये भी पढ़ें- हिमेश रेशमिया पहुंचे प्रधानमंत्री संग्रहालय, बोले- देश की संस्कृति से जुड़ाव…
फिल्म को लेकर पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ जरूर देखने को मिल रहा है। शुभांगी दत्त की परफॉर्मेंस और अनुपम खेर की निर्देशन क्षमता की तारीफ हो रही है। ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में उछाल आ सकता है, खासकर उन दर्शकों के बीच जो कंटेंट-ड्रिवन सिनेमा को प्राथमिकता देते हैं। फिलहाल, ‘तन्वी: द ग्रेट’ के लिए आगे का रास्ता चुनौतीपूर्ण जरूर है।