तमन्ना भाटिया (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Tamannaah Bhatia: साउथ से बॉलीवुड तक खास पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर फैशन वीक के पर्दे के पीछे की असली दुनिया की झलक पेश की है। जहां रैंप पर ग्लैमर और ग्रेस दिखाई देता है, वहीं बैकस्टेज पर तेजी से बदलते आउटफिट्स, मेकअप रिटच और क्रू का समर्पण हर किसी को नजर नहीं आता है।
दरअसल, तमन्ना ने इंडिया कॉउचर वीक 2025 में अपने अनुभव को तस्वीरों और वीडियो के जरिए साझा किया। साथ ही उन्होंने बताया कि रैंप पर जो जादुई पल दिखते हैं लेकिन उनके पीछे काफी मेहनत और टीमवर्क होती है।
तमन्ना भाटिया ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “एक आउटफिट में रैंप पर जाना और कुछ मिनटों में दूसरे आउटफिट के साथ लौटना जितना आसान दिखता है, उतना ही चुनौतीपूर्ण होता है। इस सबके पीछे एक बेहतरीन टीम का धैर्य, समर्पण और स्पीड छिपा होता है।”
पोस्ट में उन्होंने फैशन शो के दौरान की कुछ स्टनिंग तस्वीरें और बैकस्टेज क्लिप साझा की हैं। एक वीडियो में तमन्ना तैयार होते वक्त कहती हैं, “गणपति बप्पा मोरया, हर हर महादेव”, जिससे उनकी पॉजिटिव एनर्जी और उत्साह साफ झलकता है।
24 जुलाई को आयोजित इंडिया कॉउचर वीक 2025 में तमन्ना ने मशहूर डिजाइनर राहुल मिश्रा के लिए शोस्टॉपर बनकर रैंप पर जलवा बिखेरा। पहले उन्होंने लैवेंडर रंग का फिगर-हगिंग गाउन पहना, जो उनके लुक को रॉयल बना रहा था। इसके बाद उन्होंने फ्लोरल प्रिंट वाला ट्रेडिशनल लहंगा पहनकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके इस ट्रांजिशन ने दर्शकों को फैशन और कल्चर का शानदार मेल दिखाया।
ये भी पढ़ें- विजय के घर बम की झूठी कॉल से मचा हंगामा, पुलिस ने समय रहते संभाला मोर्चा
एफडीसीआई ने तमन्ना की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, “ये शो केवल कपड़ों का नहीं, बल्कि इमोशन और प्यार का जश्न था। तमन्ना की मौजूदगी ने इस सोच को जीवंत किया कि प्यार कैसे इंसान को बदलता है और वह खुद को उसमें खो देता है।”
तमन्ना के वर्कफ्रंट की बात करें तो 2024 में उन्होंने नेटफ्लिक्स पर आई हीस्ट थ्रिलर फिल्म ‘सिकंदर का मुकद्दर’ में अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा वो ‘ओडेला 2’ जैसी हॉरर फिल्म और ‘डेयरिंग पार्टनर्स’ नामक वेब सीरीज़ में भी नजर आने वाली हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)