मन्ना भाटिया के बेली डांस पर लट्टू हुए फैंस
Tamannaah Bhatia Raid 2 Song Nasha: अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ का आइटम सॉन्ग नशा रिलीज हुआ है। इस गाने में तमन्ना भाटिया अपने फैंस पर बिजली गिराते हुए नजर आ रही हैं। गाने की शुरुआत में ही वह बेली डांस करते हुए दिखाई दी हैं। पूरे गाने में फैंस तमन्ना भाटिया से अपनी नजर को हटा नहीं पा रहे हैं। टी-सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब पर इस गाने को रिलीज किया गया है। गाना रिलीज होते ही दर्शकों का दिल जीत रहा है और ट्रेंडिंग लिस्ट में आने को तैयार है।
रेडी 2 फिल्म के रिलीज से पहले युट्युब पर रिलीज हुए आइटम सॉन्ग नशा के वीडियो पर आए हुए कमेंट में आप देख सकते हैं, फैंस तमन्ना भाटिया के डांसिंग मूव्स को जबरदस्त बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि आज की रात आईकॉनिक गाना था, उसकी बराबरी कोई गाना नहीं कर सकता, लेकिन फिर भी उन्होंने तमन्ना भाटिया की तारीफ की है और लिखा है कि वह हर गाने के साथ दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब होती है। कुछ यूजर्स ने तमन्ना भाटिया के मूव्स को अश्लील भी बताया है और कहा है कि जब यही कोई छोटे कलाकार आइटम डांस करते हैं तो उनके डांस को फूहड़ बताया जाता है लेकिन जब कोई स्थापित कलाकार इस तरह का डांस करता है तो लोग इसकी तारीफ करते हैं।
ये भी पढ़ें- Vijay Deverakonda: विजय देवरकोंडा स्टारर ‘किंगडम’ धमाल मचाने को तैयार, शुरू हुआ काउंटडाउन
अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ मई की 1 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। यह फिल्म 2019 में आई फिल्म ‘रेड’ का सीक्वल है। इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा रितेश देशमुख, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक, रजत कपूर और वाणी कपूर जैसे कलाकार मौजूद हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करेगी इसके बारे में आने वाले वक्त में ही पता चलेगा, लेकिन फिल्म का ट्रेलर और फिल्म का यह गाना ‘नशा’ लोगों को पसंद आ रहा है, यह कहा जा सकता है। अजय देवगन की फिल्म को पैनारोमा स्टूडियो और टी-सीरीज के बैनर तले बनाया गया है।