ताहिरा कश्यप की फिल्म ‘शर्माजी की बेटी’ (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Content Asia Awards 2025: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी और लेखिका-निर्देशक ताहिरा कश्यप को आज हर कोई जानता है। वहीं लेखिका अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियां बटोरती हैं। लेकिन इन सबके बीच उनकी पहली डायरेक्टोरियल फिल्म ‘शर्माजी की बेटी’ ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम रोशन किया है। इस फिल्म को कंटेंट एशिया अवॉर्ड्स 2025 में ‘बेस्ट एशियन फीचर फिल्म’ (गोल्ड बेल्ट) का सम्मान मिला है।
दरअसल, ताहिरा की इस फिल्म ने कड़ी टक्कर में ‘व्हेयर इज द लाई?’ और ‘हैलो, लव, अगेन’ जैसी फिल्मों को पछाड़कर यह खिताब अपने नाम किया। इन फिल्मों को सिल्वर और ब्रॉन्ज बेल्ट से नवाजा गया। यह जीत हिंदी सिनेमा के लिए गर्व का पल है।
इस उपलब्धि पर ताहिरा कश्यप ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “फिल्म ‘शर्माजी की बेटी’ को कंटेंट एशिया अवॉर्ड्स में सम्मान मिलना मेरे लिए सिर्फ एक अवॉर्ड नहीं बल्कि भारत के लिए उत्सव जैसा है। यह उन कहानियों की जीत है जिन्हें हम पूरी दुनिया के सामने लाना चाहते थे। मुझे गर्व है कि हमारी फिल्म एशिया भर के दर्शकों के दिलों तक पहुंची।”
कॉमेडी-ड्रामा ‘शर्माजी की बेटी’ पांच महिलाओं की जिंदगी और उनके सपनों पर आधारित है। इसमें दिखाया गया है कि महिलाएं अपने सपनों को पूरा करने के लिए कैसी चुनौतियों का सामना करती हैं और कैसे समाज की बंदिशों के बीच भी अपनी राह तलाशती हैं। फिल्म को दर्शकों से खूब सराहना मिली थी।
वहीं फिल्म के स्टारकास्ट की बात करें, तो इस फिल्म में साक्षी तंवर, दिव्या दत्ता और सैयामी खेर मुख्य भूमिकाओं में नजर आईं। इनके अलावा वंशिका तपारिया, अरिस्ता मेहता, शारिब हाशमी और परवीन भी अहम किरदारों में हैं और यह फिल्म ताहिरा द्वारा लिखित और निर्देशित की गई है। साथ ही ये फिल्म पिछले साल 28 जून 2024 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी।
ये भी पढ़ें- काजल राघवानी का नया भोजपुरी गाना ‘पायल घुंघुरवाला’ रिलीज, डांस मूव्स ने फैंस का दिल जीता
आपको बता दें, इससे पहले भी ‘शर्माजी की बेटी’ ने एक्सचेंज 4 मीडिया अवॉर्ड्स में तीन सिल्वर बेल्ट अवॉर्ड्स जीते थे। इनमें बेस्ट फिल्म, ताहिरा कश्यप के लिए बेस्ट राइटर और दिव्या दत्ता के लिए बेस्ट एक्टर (मूवी) शामिल थे।
(एजेंसी इनपुट के साथ)