फराह नाज (सोर्स- सोशल मीडिया)
मुंबई: तब्बू की बहन फराह नाज अपने समय की मशहूर एक्ट्रेस रही हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग से अच्छी पहचान बनाई है। फिल्मों के साथ-साथ उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से भी काफी सुर्खियां बटोरी हैं। फराह ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 17 साल की उम्र से की थी। उन्होंने 1985 में रिलीज हुई फिल्म फासले से बॉलीवुड में कदम रखा। फराह का फिल्मी करियर ज्यादा बड़ा नहीं रहा, पर फिर भी वह अपनी पर्सनल लाइफ के वजह से चर्चा में रहीं।
फराह नाज का स्वभाव काफी गुस्सैल और चिड़चिड़ा था, जो उनके करियर के बर्बादी का कारण बना था। उन्होंने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि उनका गुस्सा कई बार उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर देता था। फराह नाज का गुस्सा फिल्म सेट पर भी साफ नजर आता था। फिल्म ‘कसम वर्दी की’ की शूटिंग के दौरान उन्होंने एक्टर चंकी पांडे को सरेआम थप्पड़ मारा था।
ये भी पढ़ें- जब बेटी की वजह से प्राण ने ठुकरा दी थी विलेन की भूमिका
फराह नाज थप्पड़ के बाद चंकी पांडे को जान से मारने की धमकी भी दी। दरअसल, ‘कसम वर्दी की’ की शूटिंग के दौरान चंकी पांडे ने फराह नाज से एक मजाक किया था। फराह को चंकी का मजाक पसंद नहीं आया। इस घटना के बाद फिल्म इंडस्ट्री में फराह नाज का करियर पर नेगेटिव प्रभाव पड़ा और उनके करियर को काफी नुकसान पहुंचा। इसके बाद उन्हें फिल्मे मिलना भी कम हो गया।
साल 1990 के दशक में एक फिल्म के सेट पर फराह नाज की पहली मुलाकात विंदु दारा सिंह से हुई थी। दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया, जिसके बाद उन्होंने डेटिंग शुरू कर दी। विंदु और फराह ने 1996 में शादी कर ली। प्यार में डूबे इस जोड़े ने 1997 में अपने पहले बच्चे, फतेह का स्वागत किया। जल्द ही, उनके विवाह में आपसी मतभेदों के कारण दरार आने लगी। 2002 तक विंदु और फराह अलग हो गए थे। विंदु को जल्द ही फिर से प्यार हो गया। मॉडल-कम-उद्यमी दीना उमरोवा से 2005 में उन्होंने शादी कर ली।
ये भी पढ़ें- सलमान खान की वजह से जगपति बाबू को बदलना पड़ा था हुलिया