By - Sonali Jha Image Source: Instagram

जब बेटी की वजह से प्राण ने ठुकरा दी थी विलेन की भूमिका

यूट्यूब चैनल इन कन्वर्सेशन विद ईशान में रोशमिला ने प्राण की लाइफ के बारे में बड़ा खुलासा किया था। 

प्राण की लाइफ

रोशमिला ने बताया कि प्राण की बेटी ने उनकी 'बैड मैन' वाली इमेज से तंग आकर, उनसे एक 'अच्छा रोल' करने के लिए कहा था।

बैड मैन की इमेज

प्राण की बेटी ने कहा था कि मेरे क्लासमेट्स मुझे कहते रहते थे कि मेरे पापा विलेन हैं, इसलिए प्लीज एक अच्छा रोल कर लीजिए। 

पापा विलेन हैं

उसी समय प्राण ने मनोज कुमार की फिल्म 'उपकार' साइन की, जिसमें उन्होंने मलंग चाचा का रोल किया था।

उपकार

फिल्म रिलीज होने के बाद मलंग चाचा का रोल सबका फेवरेट बन गया और फिल्म बहुत बड़ी हिट बन गई।

मलंग चाचा का रोल

साल 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर बाई इस फिल्म में मलंग चाचा का किरदार, मनोज के लीड किरदार को हमेशा सही दिशा दिखाता है।

लीड किरदार

सालों तक विलेन बनने के बाद प्राण के इस 'पॉजिटिव' रोल ने जनता को बहुत इम्प्रेस किया था।

पॉजिटिव रोल

प्राण ने ये माना था कि शायद पहली बार किसी किरदार के लिए उन्हें फैंस से इज्जत मिली थी। 

फैंस से इज्जत मिली

जाह्नवी कपूर ने सिल्वर ड्रेस में दिखाई दिलकश अदाएं