मुंबई: राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ साल 2023 में रिलीज हुई थी। इसमें शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू अहम भूमिका में नजर आई थी। तापसी पन्नू ने फिल्म डंकी को लेकर बड़ा खुलासा किया है और बताया है कि इस फिल्म में काम करने के लिए उन्हें बेहद कम फीस मिली थी। चलिए जानते हैं इस मामले में तापसी ने क्या कुछ कहा है।
तापसी पन्नू ने स्क्रीन को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि मजेदार बात यह है कि लोग सोचते हैं कि मैं ‘जुड़वा’ या ‘डंकी’ जैसी फ़िल्में पैसे के लिए करती हूं कि मुझे बहुत ज्यादा पैसे मिल रहे हैं। लेकिन यह सच नहीं है, बल्कि मामला उल्टा है। मुझे उन फिल्मों में काम करने के लिए ज्यादा पैसे मिलते हैं, जिनमें मैं लीड रोल में होती हूं, जैसे ‘हसीन दिलरूबा’ वहीं दूसरी फिल्मों में काम करने के लिए मुझे ज्यादा पैसे नहीं मिलते, क्योंकि उन्हें लगता है कि वह यह फिल्म देकर मुझ पर एहसान कर रहे हैं क्योंकि इसमें पहले से ही एक बड़ा हीरो मौजूद है और ऐसे में किसी और को लेने की क्या जरूरत है, मैं इस तरह की धारणाओं से रोज लड़ती हूं।
ये भी पढ़ें- सलमान खान पहुंचे हैदराबाद, अर्पिता की शादी वाले पैलेस में फिल्म…
इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि कई फिल्मों में हीरो तय करते हैं कि हीरोइन कौन होगी। तापसी पन्नू ने कहा कि अब तो दर्शक भी ये कड़वा सच जानते हैं कि हीरोइन के बारे में अक्सर हीरो ही तय करता है कि उनकी फिल्म में कौन अदाकारा हिस्सा लेगी। हां जब कोई बड़ा सफल डायरेक्टर हो तो डायरेक्टर तय करता है कि हीरोइन कौन होगी, क्योंकि उसका अपना एक दर्शक वर्ग होता है फिर चाहे कोई कुछ भी कहे आखिरी फैसला निर्देशक का ही माना जाता है।
तापसी पन्नू बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं जो अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए पहचानी जाती हैं। ‘सांड की आंख’, ‘पिंक’ जैसी फिल्मों में उनके बेहतरीन अभिनय को सराहा गया था। तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्म की अगर बात करें तो वह ‘गांधारी’ नाम के बड़े प्रोजेक्ट में नजर आएंगी। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की रिलीजिंग डेट का अभी ऐलान नहीं हुआ है। वहीं तापसी पन्नू इस समय ‘हसीन दिलरुबा’ के सीक्वल को लेकर सुर्खियों में थी। उनके दिलरुबा सीरीज को काफी पसंद किया जा रहा है।