तापसी पन्नू इंजीनियर से बनीं सुपरस्टार
Taapsee Pannu Birthday Special: बॉलीवुड में बिना किसी गॉडफादर के अपनी अलग पहचान बनाना आसान नहीं होता, लेकिन तापसी पन्नू ने यह नामुमकिन लगने वाला सफर पूरे हौसले और मेहनत के साथ तय किया। इंडस्ट्री में तापसी पन्नू को ‘ब्यूटी विद ब्रेन’ के नाम से जाना जाता है और इसका कारण सिर्फ उनकी खूबसूरती नहीं, बल्कि उनकी शैक्षणिक योग्यता और सोच है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू का जन्म 1 अगस्त 1987 को दिल्ली में हुआ। तापसी पन्नू आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं। तापसी शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रहीं। उन्होंने 12वीं में 90 प्रतिशत अंक हासिल किए और इसके बाद गुरु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की।
एक सफल सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने की राह पर होते हुए भी तापसी पन्नू ने मॉडलिंग को करियर बनाने का फैसला लिया, जिसने उनके जीवन की दिशा ही बदल दी। मॉडलिंग के बाद तापसी पन्नू ने टीवी विज्ञापनों में काम करना शुरू किया। कोका कोला, पैंटालून, रेड एफएम जैसे ब्रांड्स के साथ काम करने के बाद तापसी पन्नू ने साउथ इंडस्ट्री का रुख किया। 2010 में आई तेलुगु फिल्म ‘झुम्मांदी नादम’ से उन्होंने एक्टिंग डेब्यू किया।
तापसी पन्नू को तेलुगु फिल्म के बाद तमिल और मलयालम सिनेमा में भी पहचान मिली। बॉलीवुड में तापसी ने 2013 की फिल्म ‘चश्मे बद्दूर’ से एंट्री की। लेकिन असली पहचान तापसी पन्नू को ‘बेबी’, ‘पिंक’, ‘नाम शबाना’, ‘थप्पड़’, ‘बदला’ जैसी फिल्मों से मिली, जिनमें उन्होंने महिला सशक्तिकरण और गंभीर विषयों पर दमदार किरदार निभाए। तापसी पन्नू एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो ग्लैमर के साथ-साथ अभिनय के स्तर पर भी खुद को साबित कर चुकी हैं।
ये भी पढ़ें- सामाजिक भेदभाव को आईना दिखाती है और तृप्ति की कहानी
तापसी पन्नू इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तापसी पन्नू की कुल संपत्ति लगभग 50 करोड़ रुपये है। वह प्रति फिल्म ₹1 से 2 करोड़ तक की फीस लेती हैं और नेटफ्लिक्स पर उनकी हालिया फिल्में ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ और ‘खेल-खेल में’ को भी खूब सराहना मिली। ये दोनों फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद भी आईं।