अनुपान खेर की ‘विजय 69' देखकर भावुक हुए सुरेश रैना
मुंबई: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने हाल ही में नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘विजय 69’ देखकर भावुक हो गए। इस दौरान उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया। रैना ने फिल्म को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि यह उन्हें अपने संघर्ष और अपने सपने को पूरा करने की याद दिलाती है। सुरेश रैना का ट्वीट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि विजय 69 देखी, जो अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। यह सच में एक बेहतरीन फिल्म है। फिल्म के संदेश और भावनाओं ने मुझे झकझोर दिया। इसने मुझे मेरे उन दिनों की याद दिला दी जब मैंने भारत के लिए खेलने का सपना नहीं छोड़ा, भले ही कितनी ही मुश्किलें मेरे सामने थीं।
रैना ने आगे लिखा कि अनुपम खेर जी, यह आपकी अब तक की सबसे शानदार परफॉर्मेंस है। मैं शायद ही कभी फिल्मों को देखकर भावुक होता हूं, लेकिन इस फिल्म ने मेरे दिल को छू लिया। इसने मुझे सिखाया कि हर इंसान के अंदर एक ‘विजय मैथ्यू’ होता है। मुझे उम्मीद है कि हर भारतीय इस फिल्म को जरूर देखे। मैं सभी से कहना चाहता हूं कि कभी भी अपने सपने को मत छोड़ें। आप उसे दृढ़ इच्छाशक्ति और मेहनत से जरूर हासिल कर सकते हैं। अनुपम जी, विजय 69 के जरिए हमें प्रेरित करने के लिए धन्यवाद। यह फिल्म हर भारतीय के लिए एक प्रेरणा है।
Watched Vijay 69 now streaming on Netflix! Truly a gem of a film, I was overwhelmed with the emotion and the beautiful message of the film which tells us to never give up on our dreams! @AnupamPKher ji this is your best work. I seldom get teary eyed while watching films but… pic.twitter.com/lJRmNaxwnj
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) November 22, 2024
ये भी पढ़ें- ‘द राजा साहब’ में प्रभास के साथ रोमांटिक गाना शूट करेंगी मालविका मोहनन
हाल ही में किरण खेर ने हाल ही में अपने पति अनुपम खेर के अभिनय पर दिल खोलकर प्रशंसा की थी। फिल्म विजय 69 में उनके बेहतरीन प्रदर्शन पर किरण ने कहा कि यह न सिर्फ उनके अभिनय का प्रमाण है बल्कि उनके चार दशकों से चले आ रहे फिल्मी जुनून का भी साक्ष्य है। किरण ने अनुपम के शुरुआती सफर को याद करते हुए कहा था कि अनुपम का सफर एक छोटे से शहर शिमला से शुरू हुआ, जहां उनका एक सपना था और सिनेमा के प्रति गहरा प्यार। उन्होंने अपनी पहचान बनाने के लिए तमाम कठिनाइयों का सामना किया।