'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट: 4 दिन में 30 करोड़ के करीब
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari: वरुण धवन और जाह्नवी कपूर स्टारर रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने अपनी रिलीज के शुरुआती चार दिनों में बॉक्स ऑफिस पर एक सधी हुई पकड़ बनाई है। 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई इस फिल्म को कन्नड़ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ से बड़ा क्लैश झेलना पड़ा है, जिसका सीधा असर इसके कलेक्शन पर दिख रहा है। हालांकि, कड़े मुकाबले के बावजूद, ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने अपनी जगह बनाई है। फिल्म ने पहले रविवार यानी रिलीज के चौथे दिन ठीक-ठाक कमाई की है, जिससे इसकी कुल कमाई लगभग 30 करोड़ रुपये हो गई है।
फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है और इसमें वरुण धवन, जाह्नवी कपूर के अलावा सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं। ‘कांतारा चैप्टर 1’ की आंधी में यह फिल्म डबल डिजिट में कमाई करने में अब तक कामयाब नहीं हो पाई है, लेकिन फिर भी चार दिनों का इसका कुल कलेक्शन उम्मीद जगाता है।
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने 9.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग के साथ शुरुआत की थी, जो एक डिसेंट आंकड़ा था। हालांकि, दूसरे दिन यानी शनिवार को कलेक्शन में 40.54 फीसदी की मंदी देखी गई और यह 5.5 करोड़ रुपये पर आ गया। तीसरे दिन, रविवार से पहले, फिल्म ने 36.36 फीसदी की अच्छी तेजी दिखाते हुए 7.5 करोड़ रुपये कमाए। वहीं, रिलीज के चौथे दिन यानी पहले रविवार को फिल्म ने 7.63 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ, फिल्म की चार दिनों की कुल कमाई 29.88 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें- सगाई की खबरों के बीच रश्मिका मंदाना की पहली पोस्ट, बताया 3-4 दिनों में हुआ सब कुछ
रोमांटिक-कॉमेडी ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का कथित बजट 80 करोड़ रुपये के करीब बताया जा रहा है। चार दिनों में लगभग 30 करोड़ रुपये की कमाई के साथ, फिल्म अभी तक अपनी आधी लागत भी वसूल नहीं कर पाई है। बॉक्स ऑफिस पर हिट का तमगा हासिल करने के लिए इसे 100 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन करना होगा। इंडस्ट्री के जानकारों के अनुसार, यह फिल्म अपने बजट को पार कर पाएगी या नहीं, यह अब वीकडेज़ (सोमवार से गुरुवार) में होने वाली कमाई पर निर्भर करेगा।
फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ‘कांतारा चैप्टर 1‘ से मिल रही कड़ी टक्कर का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। ऋषभ शेट्टी की यह फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर रही है, जिसकी वजह से ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के शोज और दर्शकों की संख्या प्रभावित हुई है। अब देखना यह होगा कि वर्किंग डेज़ में दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में वरुण-जाह्नवी की यह जोड़ी कितनी कामयाब हो पाती है।