वरुण-जान्हवी की केमिस्ट्री पर फिदा हुए फैंस
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Song Release: वरुण धवन और जान्हवी कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ से नया गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। गुरु रंधावा की शानदार आवाज और दोनों सितारों की हॉट केमिस्ट्री ने गाने को पलों में ट्रेंडिंग बना दिया। निर्माताओं ने गाने का वीडियो इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि गुरु रंधावा हमारे सनी और तुलसी की सिजलिंग केमिस्ट्री के साथ अल्टीमेट वाइब चेक क्या यह ट्रैक नहीं है कि बिल्कुल परफेक्ट इस पोस्ट के बाद फैंस का उत्साह और भी बढ़ गया और गाने को लगातार लाइक्स और शेयर मिल रहे हैं।
गुरु रंधावा के एनर्जेटिक वोकल्स और म्यूज़िक बीट्स पर वरुण धवन और जान्हवी कपूर की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री देखने लायक है। फैंस इसे अब तक का सबसे फ्रेश गाना बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर #PerfectVibeCheck और #SunnyTulsi ट्रेंड करने लगे हैं। फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ इस साल दशहरे, यानी 2 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। गाने की पॉपुलैरिटी से साफ है कि फिल्म के लिए ऑडियंस का उत्साह दोगुना हो चुका है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि गाने की सफलता से फिल्म के ओपनिंग कलेक्शन पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा।
फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है, जो पहले भी कई हिट फिल्में दे चुके हैं। इसमें वरुण धवन और जान्हवी कपूर के साथ सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ और मनीष पॉल अहम किरदारों में दिखाई देंगे। फिल्म का निर्माण करण जौहर, आदर पूनावाला और अपूर्व मेहता ने किया है। गाने का म्यूज़िक गुरु रंधावा, गिल मच्छरई, रोनय अंजलि और अज़ीम दयानी ने मिलकर तैयार किया है।
ये भी पढ़ें- अरमान की हनीमून ट्रिप बनेगी ड्रामा का कारण, अभीरा से टकराएंगी गीतांजलि
परफेक्ट वाइब चेक गाने की बीट्स और बोल युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय हो रहे हैं। म्यूज़िक रिलीज़ के साथ ही गाने ने दर्शकों को फिल्म का दीवाना बना दिया है और इसे ‘परफेक्ट वाइब चेक’ करार दिया जा रहा है। ओवरऑल, वरुण-जान्हवी की जोड़ी और गुरु रंधावा का म्यूज़िक फिल्म के लिए गेम चेंजर साबित हो रहा है। अब देखना होगा कि दशहरे पर रिलीज होने वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है।